Uncategorized

राष्ट्रीय पार्टियों के पास रायगढ़ के विकास के लिए कोई रोड मैप नहीं –शंकर अग्रवाल

राष्ट्रीय पार्टियों के पास रायगढ़ के विकास के लिए कोई रोड मैप नही है – शंकर लाल अग्रवाल

रायगढ़ ।शनिवार को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल गड़उमरिया , बोदाटिकरा गुड़गहन, दर्रामुडा केसला, डोंगरमुड़ा मिडमाडा लहंगापाली झालमला, भाटनपाली, नेतनागर बदमाल ,रेंगालपली,ठेंगापाली, छपोरा, बूढाझरिया, कन्धागढ़, झिलिंगतार के पदयात्रा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए कहा की विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों के नेता विधायक बनने के फिराक में लोभ लुभावन झूठे वादे कर रहे हैं मगर उनके पास रायगढ़ के विकास के लिए कोई रोड मैप नहीं है जिससे रायगढ़ के जनता को सीधे लाभ पहुंचे। बड़ी पार्टी के नेता मुद्दा विहीन लोभ लुभाने बाते करके केवल मतदाताओं का वोट लेना चाहते है। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के द्वारा रायगढ़ क्षेत्र के लिए विकास के लिए कोई योजना नहीं है। शंकर ने कहा की हम रायगढ़ क्षेत्र के लिए स्थानीय आवश्यक विकास के मुद्दे को एक वचन पत्र के रूप में घोषणा करने जा रहे है। जिसमे शहर से लेकर गांव तक की मूलभूत कार्य को हमे करना है घोषणा पत्र में लिखिए एक-एक बातों को वचन के साथ पूरा किया जाएगा। आप सभी को मालूम है की राष्ट्रीय पार्टियां बजट का रोना रो कर ग्रामीण क्षेत्रो के विकास को ठप्प कर देते है। इन बातो से भाजपा कांग्रेस की तुलना कर लिजिए राष्ट्रीय पार्टी की बातो में अंधकार ही नजर आएगा।
जबकि 15 वर्षो से भाजपा प्रदेश में काबिज रही और कांग्रेस 5 वर्ष से सत्ता में अपना पैठ जमाए रहा। लेकिन आज पर्यन्त तक औद्योगिक के क्षेत्र व कला संस्कृति का धरोहर होने के बावजूद इन दोनो पार्टियों ने आम जनता के लिए और पर्यावरण के लिए कुछ ही किए। शंकर ने कहा की गांव गांव में हमने धार्मिक पौराणिक संस्कृति विधाओं को आगे बढ़ा रहे है जहा क्षेत्र की जनता हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू