Uncategorized

जमीन विवाद में छोटे भाई की टांगी से वार कर हत्या ,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जमीन विवाद में छोटे भाई की टांगी से वार कर हत्या, धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल….

रायगढ़ । धरमजयगढ़ के ग्राम नरकालो में कल दोपहर गांव के धीर साय राठिया (49 वर्ष) ने अपने छोटे भाई अमर सिंह राठिया (उम्र 45 वर्ष) की जमीन विवाद पर टांगी से मारकर हत्या की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक कल दोपहर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी को ग्राम नरकालो में एक व्यक्ति की टांगी से मारकर हत्या की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीर वारदात से अवगत कराते हुए अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । सूचनाकर्ता गांव के मनोज कुमार सारथी ने बताया कि उसे कल दोपहर गांव की मालती राठिया बताई कि उसके पति अमर सिंह को जमीन विवाद में उसके ही बड़े भाई धीर साय राठिया कोठार के पास जमीन में पटक कर रहा है । तब दोनों भाई को समझा-बुझाकर उनके घर भेजा था कुछ समय बाद पता चला दोबारा दोनों भाई कोठार के पास लड़ाई झगड़ा हुए जिसमें धीर साय ने टांगी से मारकर अमर सिंह की हत्या कर दिया है । मनोज कुमार सारथी के रिपोर्ट पर आरोपी धीर साय पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने जमीन विवाद में अपने छोटे भाई की टांगी से गर्दन में चोट पहुंचाकर हत्या करना बताया और घर के अंदर टांगी को छुपा कर रखना बताया जिसे पुलिस जप्त की है । आरोपी से घटना के समय पहने कपड़े भी वजह सबूत जप्त कर आरोपी को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । हत्या की वारदात की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये 24 घंटे के भीतर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी एवं उनके हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार... दो दिवसीय राजस्व कार्यशाला का हुआ समापन...कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को प्रक्रियाओं के विधिवत पालन... पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने किया गिरफ्तार भारत के 3 लाख के जनसंख्या वाले शहरों में रायगढ़ नगर निगम को मिला 56वां रैंकिंग...भारत सरकार द्वारा ज... रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन