कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी का जन दर्शन

शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक…कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निराकरण के सख्त निर्देश

रायगढ़, 1 सितम्बर 2025/ जिला कलेक्टोरेट परिसर में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों की समस्याएं, शिकायतें और मांगों को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप आमजनों की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि समस्याओं के समाधान में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचाई।
जनदर्शन में ग्राम नंदगांव के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा सांस्कृतिक मंच, पचरी और शौचालय निर्माण कार्य अधूरा छोडऩे की शिकायत की और कार्य पूर्ण कराने की मांग रखी। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को टीम गठित कर 7 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम विजयनगर के ग्रामीणों ने आश्रित ग्राम कोमापारा को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग की, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिल सके। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। ग्राम बड़े देवगांव की महेतरीन बाई ने ऑनलाइन राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त कराने की समस्या रखी।
ग्राम छपोरा के गुणसागर डडसेना ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि उपलब्ध कराने का आवेदन दिया। ग्राम तुरेकेला के ग्रामीणों ने नवनिर्मित सीसी रोड की खराब गुणवत्ता की शिकायत कर जांच की मांग की। खरसिया कन्या विद्यालय के सेवानिवृत्त व्याख्याता ने लंबित ग्रेच्युटी की राशि दिलाने की गुहार लगाई। ग्राम सपनई के ग्रामीणों ने अवैध फ्लाईएश डस्ट डंपिंग की शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई की मांग रखी। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियत समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण और नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन