कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी का जन दर्शन

दिव्यांग छात्र गोविंद दास को मिलेगा छात्रावास में प्रवेश…कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण के निर्देश

रायगढ़, 11 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों की समस्याएं, मांगें और शिकायतें गंभीरता से सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक आवेदनों का नियमानुसार और संवेदनशीलता के साथ त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में घरघोड़ा तहसील के ग्राम बुलेकेरा निवासी मनबंधू दास ने बताया कि उनके पुत्र गोविंद दास का प्रवेश डिग्री कॉलेज रायगढ़ में हो गया है, किंतु रहने की व्यवस्था नहीं है। साथ ही गोविंद एक आंख से दिव्यांग हैं। इस पर कलेक्टर ने तत्काल आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि गोविंद दास को छात्रावास में प्रवेश दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। छत्तीसगढ़ कामगार सिविल एवं पेंटिंग मजदूर संघ ने रायगढ़ नगर के नया शनि मंदिर श्रमिक चौक में प्रतिदिन रोजगार के लिए एकत्र होने वाले सैकड़ों श्रमिकों की सुविधा हेतु स्थाई प्रतीक्षालय, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनदर्शन में खरसिया की श्रीमती इंदिरा साहू ने बोईरदादर स्थित अपनी निजी भूमि का सीमांकन कराने की मांग की। सहसपुरी की 24 वर्षीय दिव्यांग मंजू बैरागी ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। कौवाताल के मकरध्वज साहू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त दिलाने की मांग की। फटहामुड़ा के बलिचरन ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी। सलिहाभाठा के सेवानिवृत्त सुनाउ राम सिदार ने पेंशन व एरियश राशि दिलाने का आवेदन दिया। तरेकेला के ग्रामीणों ने माध्यमिक स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था की मांग की। कलेक्टर ने कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर आमजनों को राहत पहुंचायी और शेष आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Latest news
स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति...समारोह के पांचवें ... चक्रधर समारोह 2025###पद्मश्री स्व. डॉ सुरेन्द्र दुबे को चक्रधर समारोह का मंच करेगा नमन...पद्मश्री स्... दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ...