निधन
चुनचुना निवासी स्वर्गीय बालिराम बीसी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बीसी का निधन, कोलता समाज ने जताया शोक

रायगढ़। संबलपुरी शाखा के पूर्व सभापति चुनचुना निवासी स्वर्गीय बालिराम बीसी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बीसी जी की दिनांक 31 अगस्त रविवार को निधन हो गया है। आप कोलता समाज रायगढ़ अंचल के उपाध्यक्ष शत्रुघन बीसी के चाचीश्री हैं। कोलता समाज स्वर्गीया कमला बीसी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। कोलता समाज रायगढ़ अंचल के अध्यक्ष मनोरंजन नायक, सचिव शेष चरण गुप्त, कोषाध्यक्ष रघुवीर प्रधान सहित अंचल व शाखा पदाधिकारियों ने स्वर्गीया के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के लिए संवेदना व्यक्त किया है।



