महिला पर कुल्हाड़ी से वार

महिला पर कुल्हाड़ी से वार : चक्रधरनगर पुलिस ने तत्परता पूर्वक की कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

20 मई 2025, रायगढ़ । चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लामीदरहा में मंगलवार सुबह एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 19 मई की रात खाना खाकर घर के आंगन में सो रही महिला पर 20 मई की सुबह करीब 5 बजे गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को सुबह सूचना मिली कि ग्राम लामीदरहा के पड़वपारा मोहल्ले में एक महिला पर मारपीट की वारदात हुई है। उन्होंने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया। जांच में पीड़िता दमयंती चौहान (30 वर्ष) ने बताया कि वह अपने पति मोतीलाल चौहान के साथ रात में घर के आंगन में सोई थी, तभी गांव का विनोद एक्का पुरानी दुश्मनी को लेकर उसके आंगन में घुस आया और “तुम लोगों को मारूंगा” कहते हुए हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में दमयंती की पीठ पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसकी चोट को शार्प और हार्ड ऑब्जेक्ट से बना बताया है और एक्स-रे कराने की सलाह दी है। घटना की पुष्टि के बाद पुलिस ने विनोद एक्का के खिलाफ अपराध क्रमांक 206/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(3), और 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया और उसके पास से वारदात में प्रयुक्त एक छोटा कुल्हाड़ी बरामद कर जब्त किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। महिला की स्थिति सामान्य है, पुलिस घटना के पीछे की रंजिश की विस्तृत जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व पर कार्रवाई में उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक राजेश सिदार की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान...ग्राम पंचायतों में तिरंगा ... वन विभाग की पहल: गांवों में स्थापित होंगे हाथी मितान और हाथी वार्ता केंद्र...हाथियों की गतिविधियों क... गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए 'बाबूजी’...जिंदल स्टील में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे...सुब... बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट...कलेक्टर के निर्देश पर... अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा...पत्रकारों के स... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क...