Uncategorized

महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा भागने के फिराक में था ,पुलिस ने जामगांव में पकड़ा

महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, ओड़िशा भागने की फिराक में था आरोपी चक्रधरनगर पुलिस ने जामगांव में पकड़ा…..

रायगढ़ । कल दिनांक 21/07/2023 को थाना चक्रधरनगर में जिला जांजगीर चांपा की रहने वाली महिला द्वारा आरोपी मनोज कौड़ी निवासी कोलाईबहाल जामगांव के द्वारा 13 जून को डरा धमकाकर जामगांव जंगल में दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़ित महिला बतायी कि अपने परिवार के साथ करीब 1 साल से रायगढ़ में रहती है । 13 जून को एमएसपी फैक्ट्री के पास आम तोड़ने गई थी । जहां जान परिचित मनोज कौड़ी मिला जिसने जंगल में आम तोड़ने चलो कहकर बोला और जंगल में डरा धमका कर दुष्कर्म किया । लोक लाज के डर से महिला घटना किसी को नहीं बताई थी । कल घर परिवार में सलाह मशवरा के बाद थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी । महिला के रिपोर्ट पर धारा 376, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर एवं उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे हमराह स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये कोलाईबहाल आरोपी मनोज कौड़ी के किराये मकान पर दबिश दिये, आरोपी अपराध दर्ज होने का आभास पाकर अपने गांव ओड़िसा फरार होने की फिराक में था पुलिस टीम ने जामगांव से *आरोपी मनोज कौड़ी उर्फ मनोज यादव पिता रमेश कौड़ी उम्र 27 साल निवासी खोला अंबाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा हाल मुकाम जामगांव गोलू मारवाड़ी का मकान थाना चकरनगर* को हिरासत में लेकर थाना लाये । आरोपी को आज दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन