प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की राशि जारी…जिले के 87576 किसानों के खातों में 19.29 करोड़ रुपये का हुआ अंतरण…कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ आयोजन, किसानों को मिला लाभ

रायगढ़, 2 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की।
कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ में लाईव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के 87,576 किसानों को कुल 19 करोड़ 29 लाख की राशि इस योजना के अंतर्गत हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीसी सदस्य जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती शिवकुमारी साहू उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों की आयवृद्धि एवं कृषि क्षेत्र के सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की जानकारी दी और आग्रह किया कि किसान इन योजनाओं से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.बी.एस.राजपूत,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ ने की। उप संचालक कृषि, सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अशुतोष श्रीवास्तव ने प्राकृतिक खेती के फायदों पर विस्तृत जानकारी दी। उप संचालक कृषि, रायगढ़ श्री अनिल वर्मा ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक, तथा नैनो यूरिया के प्रयोग और लाभ बताए। डॉ.ए.के.सिंह,अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, रायगढ़ ने मसालों की खेती, विशेष रूप से हल्दी उत्पादन को लाभकारी बताते हुए किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कृषि विभाग के अधिकारी, वैज्ञानिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने उन्नत कृषि तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से देखा। साथ ही, किसानों को बागवानी पौधों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।

किसानों को मिला प्रत्यक्ष लाभ
कार्यक्रम के दौरान किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं हल्दी की पौध एवं फलदार वृक्ष का नि:शुल्क वितरण किया गया। कई किसानों ने मंच पर आकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्राप्त आर्थिक सहयोग के अनुभव साझा किए और बताया कि इस सहायता से उनकी खेती और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आया है।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन