जिले में 22 जनवरी को बंद रहेंगे पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानेें, मदिरा की बिक्री पर भी रहेगा प्रतिबंध

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा
जिले में 22 जनवरी को बंद रहेंगे पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानेें, मदिरा की बिक्री पर भी रहेगा प्रतिबंध
22 जनवरी के साथ 26 व 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित, आदेश जारी
रायगढ़, 20 जनवरी 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। श्री साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा इस तिथि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके साथ-साथ दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में भी शुष्क दिवस घोषित किया गया है। सभी शुष्क दिवसों में जिले की मदिरा दुकानों , देशी मदिरा गोदाम और होटल बारों में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। आबकारी विभाग को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।