वीर बाल दिवस

वीर बाल दिवस…स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त बच्चों से संवाद का किया गया प्रसारण, अन्य विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित

गुरू गोबिंद सिंह के चार वीर पुत्रों की शहादत को स्कूली बच्चों के साथ पालक व शिक्षकों ने किया नमन

जिले के सभी स्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रायगढ़, 26 दिसम्बर 2024/ वीर बाल दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों से संवाद करते हुए वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद साहेब के पुत्रों के बालिदान को याद किये और उन्होंने समाज में राष्ट्र के प्रति बालिदान, त्याग एवं समर्पण की भावना स्थापित करने की बात कही। वीर बाल दिवस के इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से बारहवीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। छात्रों ने इस वर्ष के राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार प्राप्त 17 बच्चों से परिचित हुए, प्रधानमंत्री के सजीव संवाद को सुने और वीरता की भावना से प्रेरित हुए।
रायगढ़ जिले के समस्त विद्यालयों में आज बलिदान की याद में वीर बाल दिवस मनाया गया। वीर बाल दिवस सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार बेटों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई में भाग लिया था और वे सभी शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को सिख धर्म में महत्व देने के साथ ही उन्हें वीर बाल के रूप में सम्मान दिया जाता है।
इसी कड़ी में आज खरसिया विकासखण्ड के समस्त विद्यालयोंं में वीर बाल दिवस के अवसर पर पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, डांस, रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने वीर बाल दिवस के अवसर पर 10 वें सिख गुरु गोविंद सिंग साहेब के पुत्रों को रंगोली में उकेर कर उनके राष्ट्र के प्रति त्याग, समर्पण एवं बालिदान को याद किये। इसी तरह पुसौर के पंचपारा संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों को बताया गया कि धर्म की रक्षा और मातृभूमि के सम्मान के लिए गुरू गोविन्द सिंह का बलिदान मानवता की अमूल्य धरोहर है। उनकी गौरवमयी गाथा आने वाली पीढिय़ों को सच्चाई, निडरता और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाती रहेगी। इसी उद्देश्य के पूर्ति हेतु पंचपारा संकुल के प्राथमिक शाला कोसमंदा, बाघाडोला, नावापारा अ, पंचपारा, सुकुल भठली, माध्यमिक शाला पंचपारा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पेटिंग, स्टोरी टेंलिग, पोस्टर, स्लोगन, डांस, फैन्सी ड्रेस आदि विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।

Latest news
दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र... ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी ... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित आजादी दिलाने वाले सेनानियों का पुण्य स्मरण कराएगी तिरंगा यात्रा...जिला भाजपा में तिरंगा यात्रा को ले...