कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी का जन दर्शन

जनदर्शन में कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने सुनी लोगों की समस्याएं….जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

रायगढ़, 17 जून 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टर चेंबर के बाहर प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा उपस्थित रहे।
जनदर्शन में ग्राम बांधापाली के ग्रामीणों ने सोलर हाई मास्ट लाइट लगवाने आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम बांधापाली में एसईसीएल खदान खुलने के कारण बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अंधेरे के कारण चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, वही रात में ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने 04 नग सोलर हाई मास्ट लाइट लगवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार ग्राम कोतासुरा के ग्रामीण सार्वजनिक खेल मैदान एवं शासकीय भूमि अतिक्रमण हटाने की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कोतासुरा गोतमा मार्ग में पंचायत प्रस्ताव अनुसार खेल मैदान स्थित है साथ ही भविष्य में उक्त मैदान के समीप हाई स्कूल भवन हेतु भी आरक्षित है, परंतु इस वर्ष कुछ लोगों द्वारा प्रधान मंत्री आवास निर्माण बिना पंचायत प्रस्ताव के जबरदस्ती अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान के समीप शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण हेतु भूमि को सुरक्षित करना आवश्यक है। उन्होंने भूमि अतिक्रमण हटाने की मांग की। इसी प्रकार विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत खेदापाली एवं आश्रित ग्राम बांधपाली के ग्रामीण सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गांव में लगभग 3 से 4 वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत खेदापाली के द्वारा प्रारंभ किया गया था, जो आज तक पूर्ण नहीं हुआ है। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का आग्रह किया।
ग्राम चिराईपानी के बच्चों के पालक गण आज अपने बच्चों को कक्षा नवमी में प्रवेश दिलाने की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम चिराईपानी पश्चिम में कक्षा आठवी उत्तीर्ण पश्चात उन्हें किरोड़ीमल नगर में प्रवेश दिलाना चाहते है, लेकिन प्रवेश नहीं दिया जा रहा। ग्राम के आस पास कोई स्कूल नहीं होने से हमारे बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे। उन्होंने बच्चों को कक्षा नवमी में स्वामी आत्मानंद में प्रवेश दिलवाने का आग्रह किया। रेलवे बंगला पारा निवासी वृद्ध को वृद्धा आश्रम में रखने का निवेदन लेकर के वही के रहवासी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 55 वर्षीय सातो बाई के पति का निधन हो चुका है, वर्तमान में उनका देख रेख करने वाला कोई नहीं है ना ही स्वयं का मकान है। उनके रिश्तेदार उन्हें रखने को तैयार नहीं है, उन्होंने वृद्ध महिला को वृद्धा आश्रम में रखवाने का आग्रह किया। ग्राम बैसपाली निवासी तीजों बाई पीएम आवास सुविधा की मांग को लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह एक गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिला है। उनके पति के साथ मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। आय का कोई साधन नहीं है, मिट्टी का जर्जर मकान होने से विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने पीएम आवास का लाभ प्रदान करने हेतु निवेदन किया।
लक्ष्मीनगर निवासी श्रीमती रथमुनि डनसेना बीपीएल राशन कार्ड की मांग को लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वह गरीब वर्ग की महिला है। उनके पास राशन कार्ड नहीं होने से उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है, जिससे उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बीपीएल राशन कार्ड प्रदान करने का आग्रह किया। इसी प्रकार विद्युत, राशन, राजस्व, पेंशन, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन जनदर्शन में प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Latest news
जेल से जमानत रिहाई का जुलूस निकाला, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे – आदतन बदमाश दुर्गेश महंत पर कोतवाली प... ब्रेक की मौजूदगी से बढ़ती है गाड़ी की स्पीड - जितेंद्र यादव...32 वे स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ... संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण