अवैध शराब पर कार्यवाही

महापल्ली में पहली बार चक्रधर नगर पुलिस की अवैध शराब पर जबरदस्त कार्यवाही …तीन अलग-अलग जगहों से 23 लीटर महुआ शराब और 56 पाव देशी प्लेन जब्त, तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जप्त

1 जून, रायगढ़ । जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए चक्रधरनगर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बनखेता और महापल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 23 लीटर महुआ शराब और 56 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की। साथ ही शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई। पहली कार्रवाई ग्राम बनखेता में की गई, जहां आरोपी सुकरू उरांव पिता लेधीराम उरांव (40 वर्ष) के कब्जे से दस लीटर की प्लास्टिक जरिकेन में भरी 08 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹800 बताई गई है। दूसरी कार्रवाई महापल्ली के मेन रोड धरम चौक पर की गई, जहां चक्रधरनगर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी परमेश्वर सतनामी पिता जगमोहन सतनामी (28 वर्ष), निवासी महापल्ली को मोटरसाइकिल से शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से एक बैग में रखे 56 पाव देशी प्लेन शराब, जिसकी कीमत ₹5,040 और तस्करी में प्रयुक्त लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 AD 5652) जिसकी कीमत ₹25,000 है, को मिलाकर कुल ₹30,040 की सामग्री जब्त की गई। तीसरी कार्रवाई में ग्राम महापल्ली में ही बटमूल कॉलेज के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, जहां आरोपी शंकर सतनामी पिता जगमोहन सतनामी (22 वर्ष) को उसके घर के बाहर बिक्री हेतु रखी 15 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग ₹3,000 है। तीनों मामलों में चक्रधरनगर थाना में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 234/2025, 235/2025, 236/2025 अंतर्गत धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के साथ सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, श्यामदेव साहू, आरक्षक अभय यादव, सुशील मिंज, चंद्र कुमार बंजारे, मीनकेतन पटेल, राजेश कुमार सिदार और महिला आरक्षक अनिता बेक की विशेष भूमिका रही। अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...