Uncategorized

पीएम विश्वकर्मा योजना: 18 क्षेत्रों में काम करने वाले पात्र व्यक्तियों को मिलेगा योजना का लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना: 18 क्षेत्रों में काम करने वाले पात्र व्यक्तियों को मिलेगा योजना का लाभ

सृजन सभाकक्ष में जागरूकता कार्यक्रम 12 फरवरी को

रायगढ़, 7 फरवरी 2024/ पारंपरिक शिल्प पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों की सहायता के लिये भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिये कारीगरों की जागरूकता हेतु 12 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टोरेट परिसर, रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ऐसे हितग्राही अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते हैं।
मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान विश्वकर्मा के रूप में करके इन्हें सभी लाभ प्राप्त करने के योग्य बनाना, विश्वकर्माओं को उपलब्ध कौशल उन्नयन कार्यक्रम से जोड़कर उनका कौशल विकास करना, उनकी योग्यता, क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिये आधुनिक औजार प्रदान करना, समपाश्र्विक मुक्त ऋण प्रदान करना तथा उन्नति के लिये विभिन्न बाजारों से जोडऩा है। इस योजना में 18 प्रकार के व्यापार करने वाले यथा बढ़ई, नाव बनाने वाले, अस्त्रकार, लोहार, लोहे के औजार निर्माता, तालासाज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार-संगतराश, चर्मकार, राजमिस्त्री, टोकरी-चटाई बनाने वाले, गुडिय़ा खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी तथा मछली पकडऩे के जाल निर्माता लाभार्थी हो सकते हैं।
पीएम-विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकरण की तिथि पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, लाभार्थियों को स्वरोजगार/व्यवसाय विकास योजना के तहत अंतिम पांच वर्ष में राज्य या केन्द्र सरकार की किसी भी योजनाअंतर्गत ऋण लिया हुआ नहीं होना चाहिए। योजना का पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित होगा तथा सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्य पात्र नहीं होंगे। पंजीकरण हेतु आवेदन लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से पीएम-विश्वकर्मा योजनापोर्टल/मोबाईल ऐप पर किये जा सकते हैं।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत