सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण…सुरक्षा उपकरणों को पहन कर ही कार्य करने की कही गई बात

रायगढ़। बुधवार की शाम निगम सभा कक्ष में आयोजित नमस्ते कार्यक्रम के अंतर्गत सेप्टिक टैंक सफाई मित्र ड्राइवर एवं सहयोगियों को महापौर श्री जीवर्धन चौहान, एम आई सी सदस्य श्री सुरेश गोयल, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री आनंद भगत ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा उपकरण पहन कर ही कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री चौहान ने कहा कि सेप्टिक टैंक सफाई मित्र बहुत ही जोखिम भरा काम करते हैं। इस दौरान उन्हें संक्रमण संबंधित खतरा भी हो सकता है। इसलिए शासन द्वारा नमस्ते कार्यक्रम के तहत सेप्टिक टैंक सफाई मित्र ड्राइवर एवं सहयोगियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) वितरण करने का निर्णय लिया गया। इस सुरक्षा उपकरण में हेलमेट, प्रोटेक्टिव सेफ्टी ग्लास एयर टाइट चश्मा, रबर ग्लब्स, एन 95 मास्क, फुल बॉडी शूट, गमबूट शामिल है, जो सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को कार्य के दौरान पूरी तरह सुरक्षित रखेंगे। इसी दिशा में आज नगर निगम रायगढ़ के सेप्टिक टैंक सुरक्षा मित्र ड्राइवर एवं सहयोगियों को सुरक्षा उपकरण का वितरण किया गया है। इस दौरान उन्होंने पूर्ण सुरक्षा उपकरण को पहन कर ही सेप्टिक टैंक सफाई संबंधित कार्य करने की बातों पर जोर दिया। कार्यक्रम में निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


