आर्थिक मदद

उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद

रायगढ़ ।शहर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर में चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों के कर कमलों से शहर के पांच होनहार, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को भविष्य की पढ़ाई हेतु आवश्यक फीस चेक के जरिए प्रदान की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर संचालक एल पी कटकवार,कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्या श्रीमती विनीता श्रीवास सीए सुनील अग्रवाल सहित ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी सुश्री उषा चौहान जी के कर कमलों से भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से माँ भारती की पूजा अर्चना की गई। मंचस्थ अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। ट्रस्ट से जुड़े अन्य ट्रस्टी श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, चंद्रकांत पंजाबी,सुनील कुमार प्रधान की भी गरिमामय मौजूदगी रही। ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रमुख ट्रस्टी उषा चौहान ने कहा इस स्कूल से मेरी मधुर स्मृतियां जुड़ी हुई है। दो दशकों तक बतौर शिक्षक मैंने अपनी सेवाएं यहां पर दी है। इस दौरान मैने यह महसूस किया कि बहुत से योग्य काबिल बच्चे धन के अभाव में आगे की शिक्षा से वंचित हो जाते है । और उच्च पदों पर पहुंचने से वंचित हो जाते है।इसलिए मैने अपने जीवन भर की कमाई ऐसे छात्रों की आगे की पढ़ाई की फीस हेतु देने का निर्णय लिया जिसके लिए विधिवत ट्रस्ट बनाया गया । 19 जून 2023 की विधिवत ट्रस्ट का पंजीयन किया गया। 9 जनवरी 2024 को एक बालिका को आर्थिक मदद देते हुए चक्रधर बाल सदन मंदिर परिसर में विधिवत इसकी शुरुआत की गई। ट्रस्ट अब तक आठ बच्चों को आर्थिक सहायता दे चुकी है। ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हैं फिर।उन्हें चेक के जरिए फीस प्रदान करती है। इस क्रम में आज चिन्हित किए गए 5 बच्चों को यह राशि दी गई है। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन के दौरान ट्रस्ट द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य अनमोल टाक ने किया।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन