अवैध शराब पर कार्यवाही

ग्राम बिजना में दबिश देकर तमनार पुलिस ने पकड़ी 30 लीटर अवैध महुआ शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 24 मई 2025थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत ग्राम बिजना में दबिश देकर 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है। आरोपी शत्रुघ्न साहू को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बीते 22 मई को तमनार पुलिस की टीम ग्राम खुरुसलेंगा व बिजना क्षेत्र में शिकायतों की जांच व संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी एकत्र कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिजना निवासी शत्रुघ्न साहू अपने घर के आंगन में महुआ शराब छिपाकर बेचने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी को अवगत कराकर गवाहों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की।
घर में मौजूद शत्रुघ्न साहू से पूछताछ की गई, जहां शुरुआत में वह शराब रखने की बात से इनकार करता रहा। लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि वह महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है और आंगन के कोने में बोरी से ढंककर दो प्लास्टिक जरीकनों में शराब छिपाकर रखा है। तलाशी लेने पर एक जरीकन में 20 लीटर और दूसरे में 10 लीटर कुल 30 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 3,000 रुपये है।
आरोपी शत्रुघ्न साहू, पिता स्व. फुलसाय साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम बिजना थाना तमनार, को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध थाना तमनार में धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांकर के साथ प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, महिला आरक्षक उषा रानी तिर्की और आरक्षक अमरदीप एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...