अवैध शराब पर कार्यवाही

इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार

रायगढ़, 1 जुलाई 2025 रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा विहार जंगल नाला किनारे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर निगरानी बदमाश पवन प्रजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब निर्माण कर बिक्री करने की फिराक में था। मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी चक्रधरनगर अमित शुक्ला को सूचना मिली थी कि विजयपुर निवासी निगरानी बदमाश पवन प्रजा इंदिरा विहार जंगल नाला किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बना रहा है। सूचना पर एएसआई नंद कुमार सारथी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल दबिश दी गई। पुलिस ने मौके पर विजयपुर वार्ड क्रमांक 47 निवासी पवन प्रजा (30 वर्ष) को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से जरिकेन व ड्रम में भरा हुआ 80 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 16,000 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा शराब निर्माण में प्रयुक्त सिल्वर के पात्र, जिसमें प्लास्टिक पाइप लगा था, भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी पवन प्रजा ने नाला किनारे महुआ से कच्ची शराब तैयार कर बिक्री के उद्देश्य से रखने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। बदमाश पवन प्रजा पर थाना चक्रधर नगर में मारपीट, आबकारी और प्रतिबंधक धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में एएसआई नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, अभय यादव, मिनकेतन पटेल, शैलेन्द्र पैंकरा व नंद किशोर भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Latest news
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: 15 अगस्त तक गांवों में चलेगा विशेष अभियान...ग्राम पंचायतों में तिरंगा ... वन विभाग की पहल: गांवों में स्थापित होंगे हाथी मितान और हाथी वार्ता केंद्र...हाथियों की गतिविधियों क... गुमशुदा महिला और उसके मासूम बच्चे को कोतवाली पुलिस ने मिलाया, संवेदनशील कार्यवाही से टली अनहोनी जन्मदिन पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए 'बाबूजी’...जिंदल स्टील में धूमधाम से मनाया गया फाउंडर्स डे...सुब... बोतल्दा में सड़क किनारे घूम रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट...कलेक्टर के निर्देश पर... अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की रायगढ़ प्रेस क्लब ने की निंदा...पत्रकारों के स... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क...