महापल्ली में रावण दहन आज शाम 7 बजे ,उमड़ेगी दर्शकों की भीड़

महापल्ली में रावण दहन आज शाम 7 बजे ,उमड़ेंगी दर्शकों की भीड़
रायगढ़ । आज विजया दशमी दशहरा पूरे देश मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।रायगढ़ जिले में क्या गांव क्या शहर हर जगह नवरात्रि महोत्सव के साथ ही दुर्गा पूजा महोत्सव भी धूमधाम से मनाई जा रही है। रायगढ़ जिले के ग्राम महापल्ली में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव सन 1982 से मनाया जा रहा है जहां हर वर्ष विविध कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव को संपादित किए जाते है ।तब से ही स्थानीय आजाद क्लब द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर रावण दहन का कार्यक्रम परंपरागत रूप से किया जाता है।आज संध्या सात बजे क्लब कार्यालय से रैली के माध्यम से राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का रावण से युद्ध संवाद सीता चोरी का अभिनय के बाद लंका फतह करने का अभिनय करते हुए अंत में स्थानीय मिनी स्टेडियम में लगभग चालीस फिट ऊंची रावण के पुतले का दहन किया जायेगा ।आतिशबाजी के साथ राम लक्ष्मण और सीता माता की विजय जुलूस निकाली जाएगी ।इस अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। रात्रि में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए है ।



