अवैध शराब पर कार्यवाही

कोतरारोड़ पुलिस ने लिटाईपाली में अवैध शराब बिक्री सूचना पर मारा छापा, 50 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 01 मई 2025। जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज कोतरारोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम लिटाईपाली में छापा मारते हुए पुलिस ने 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के तहत कठोर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम लिटाईपाली निवासी नन्दु लाल रात्रे अपने घर के सामने सड़क किनारे बड़ी मात्रा में अवैध हाथ भट्ठी की महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन पर एसआई कुसुम कैवर्त के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल ग्राम लिटाईपाली रवाना किया गया। पुलिस टीम ने नंदु लाल रात्रे के घर के सामने रोड किनारे घेराबंदी कर दबिश दी, जहां आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। *आरोपी नंदु लाल रात्रे पिता संतराम रात्रे, उम्र 36 वर्ष* के कब्जे से मौके पर तीन नग 15-15 लीटर की प्लास्टिक डिब्बा और एक पांच लीटर की पीली प्लास्टिक जरिकेन में भरी कुल 50 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। शराब रेड कार्रवाई में एसआई कुसुम कैवर्त के साथ हेड कांस्टेबल करूणेश कुमार राय, कांस्टेबल चन्द्रेश पाण्डेय, राजेश खाण्डे, संजय एक्का एवं सुरेन्द्र भगत की अहम भूमिका रही। एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने ऐसे ही निरंतर अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Latest news
रायगढ़ में बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए 10 पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही सुशासन तिहार के तीसरे चरण में क्विज-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 10 मई को...कमला नेहरू पार्क में शाम 6.3... तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी,राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों ... पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त,वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि... आर्टीका और एच एफ डीलक्स बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर ,बाइक के परखच्चे उड़े, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल... एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्...