अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आयोजन

एनटीपीसी लारा में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मजदूरों को सम्मानित किया गया, केंद्रीय कार्यशाला में हुआ भव्य आयोजन

रायगढ़। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 01 मई 2025 को एनटीपीसी लारा प्लांट परिसर में केंद्रीय कार्यशाला में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में श्री अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक) एनटीपीसी लारा द्वारा उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए उनके सहूलियत के लिए एनटीपीसी लारा प्लांट द्वारा उठाये गये कदम के बारे में बताया गया। अपनी वक्तव्य में कहा औद्योगिक क्रांति के बाद मजदूरों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाया गया है और सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक समावेशी समाज गठन के दिशा में हम सभी कार्य कर रहे है। श्री कुमार ने श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का आधार बताया और श्रमिकों की मेहनत व अनुशासन को विशेष रूप से रेखांकित किया।

इसके अतिरिक्त, श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने भी एनटीपीसी द्वारा संगठित क्षेत्र में मजदूरों के लिए दिये जा रहे सभी सुविधा की जानकारी प्रदान की गई साथ ही अगर किसी को यह सभी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है तो तुरंत इसकी शिकायत करने के लिए भी आग्रह किया गया। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री रंजन कुमार द्वारा कार्य के दौरान स्वयं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कार्य करने की आग्रह किया गया। किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के विपरीत कार्य न करने के लिए सुझाव दिया गया।

श्रमिक दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ श्रमिकों को शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री फैज तैयब, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) विभाग स्क्ष्य बड़ी संख्या में श्रमिककों की उपस्थिति रही.

Latest news
विश्व स्तनपान सप्ताह: मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित...नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक ... डेंगू जागरूकता रथ रवाना-निगम प्रशासन दे रहा जनभागीदारी से डेंगू को हराने का संदेश... शहर के सभी वार्... तिरंगा यात्रा की तैयारी शुरू ...शहर में लग रहा है पोस्टर...12 अगस्त को नटवर स्कूल से निकलेगी यात्रा “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत बोरोड़ीपा चौक पर लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने लगाये 5 सीसीटीवी कैमरे,... युवती के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर मारपीट और वसूली के मामले में एक नागालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, कोतरारोड़ पुलिस ने भेजा न्यायिक रिम... पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों की ल... अडानी कंपनी के गुर्गों ने पत्रकारों को जान से मारने की दी धमकी...कंपनी ने शुरू की चलित धनसुनवाई की प... जेल से जमानत रिहाई का जुलूस निकाला, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे – आदतन बदमाश दुर्गेश महंत पर कोतवाली प... ब्रेक की मौजूदगी से बढ़ती है गाड़ी की स्पीड - जितेंद्र यादव...32 वे स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ...