अवैध प्रवासियों पर कार्यवाही जारी

रायगढ़ पुलिस की ‘अवैध प्रवासियों’ की जांच जारी — 53 संदिग्धों की हुई जांच, सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

रायगढ़, 25 अप्रैल 2025 — पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में अवैध रूप से निवासरत बाहरी व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज कोतवाली पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया और क्षेत्र में बिना सूचना रह रहे दर्जनों लोगों पर शिकंजा कसा। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, उप निरीक्षक मनीष कांत तथा हमराह पुलिस बल ने *चांदनी चौक, गंगाराम तालाब इंदिरा नगर* इलाकों में घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया। सूचना के मुताबिक, इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दूसरे प्रांतों के लोग चुपचाप रह रहे थे।

अभियान के दौरान:

  • 53 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाया गया।
  • सभी के आधार कार्ड और पहचान दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
  • पकड़े गए सभी व्यक्ति पश्चिम बंगाल के हावड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों से आए हुए पाए गए।
  • इन व्यक्तियों ने स्थानीय थाने में कोई सूचना नहीं दी थी, जो कानून का उल्लंघन है।

कार्रवाई:

  • सभी का फिंगरप्रिंट लिया गया और पहचान पत्रों को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
  • प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सभी पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
  • थाना प्रभारी द्वारा सभी अनावेदकों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में बिना सूचना निवास करना भारी पड़ेगा।
Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...