सेवानिवृति पर विदाई

उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार सेवा निवृत्त, कोतवाली रायगढ़ स्टाफ ने दी भावपूर्ण विदाई

01 दिसंबर, रायगढ़ । उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार ने 30 नवंबर 2024 को अपनी अधिवार्षिक आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से विदाई ली। श्री बोहिदार ने जिला रायगढ़ के विभिन्न थानों में लंबे समय तक सेवा दी और अपने कार्यकाल में अपराध विवेचना के विशेषज्ञ के रूप में पहचान बनाई।

कुछ समय पूर्व उनका स्थानांतरण जिला बिलासपुर किया गया था, लेकिन वे रायगढ़ पुलिस में सम्बद्ध रहते हुए अपनी सेवाएं दे रहे थे। स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे हाल के महीनों में मेडिकल अवकाश पर थे और अपना उपचार करवा रहे थे।
थाना कोतवाली में आयोजित एक संक्षिप्त विदाई समारोह में उनके साथियों ने भावभीनी विदाई दी। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल और पूरे स्टाफ ने उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित किया और उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री बोहिदार के मिलनसार व्यक्तित्व और उनके पेशेवर योगदान की सराहना की गई।पुलिस विभाग में उनकी कर्तव्यपरायणता और समर्पण हमेशा याद किए जाएंगे।

Latest news
गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन पीएम मातृ वंदना योजना के तहत अब पंजीकरण की तिथि 15 अगस्त तक डिप्टी कलेक्टरों के प्रभार में फेरबदल, कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने जारी किया आदेश...डिप्टी कलेक्... प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की राशि जारी...जिले के 87576 किसानों के खातों में 19.2... खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण