सड़क सुरक्षा के प्रति हेमसुंदर गुप्त शासकीय विद्यालय महापल्ली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सड़क सुरक्षा के प्रति सेजस विद्यालय महापल्ली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सड़क सुरक्षा हेतु विद्याथियों ने सीखे यातायात नियम के गुर
महापल्ली । शा. हेमसुंदर गुप्ता उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय महापल्ली में विद्यालय के प्राचार्य जे.सुजाता राव के संरक्षण में विद्यालय के एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी इकाई के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा यातायात नियमों के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई इस कार्यक्रम में रायगढ़ से सड़क सुरक्षा यातायात की टीम से रोहित कुमार बंजारे( टी.आई.) ,मुकेश चौहान (हेड कांस्टेबल),प्रेम सिंह सिदार(हेड कांस्टेबल),गनपत कंवर (कांस्टेबल ) इन सभी का विद्यालय में आगमन रहा | कार्यक्रम के शुरुवात में विद्यालय के प्राचार्य जे सुजाता राव ने सभी का स्वागत उद्बोधन कर कार्यक्रम में दिए जाने वाले यातायात सम्बंधि जानकारी को ध्यान से ग्रहण करने व अमन करने हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया |
तत्पश्चात रोहित कुमार बंजारे टी.आई. ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने अपने घर में यह जागरूकता फ़ैलाने ,अपने बड़ों को शराब पीकर गाड़ी न चलने, हमेशा हेलमेट लगाने यातायात नियमो का पालन करने हेतु कहा | कार्यक्रम के दौरान मुकेश कुमार चौहान द्वारा छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विडियो व सांकेतिक चित्र के माध्यम से सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि प्रति वर्ष देश तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यों, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है। इसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें, जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लायी जा सके। विदित हो की विद्यालय में व्यवसायिक कोर्स ऑटोमोबाइल संचालित हो रहा है जिसमे इन सभी बातो को नियमों का अध्ययन किया जाता है जिस करण इन व्यवसायिक कोर्स करने वालों छात्र-छात्राओं को इं नियमों का गंभीरता से जानकारी प्राप्त हुआ | इस दौरान विद्यालय के एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी इकाई के विद्यार्थी ,कार्यक्रम अधिकारी रवि कंवर , एवं एन.सी.सी इकाई प्रभारी विजय कुमार चौहान व विद्यालय के समस्त शिक्षक गण की सराहनी सहयोग रहा |