Uncategorized

एनटीपीसी लारा में सामूहिक सुरक्षा वार्ता का आयोजन

एनटीपीसी लारा में समूहिक सुरक्षा वार्ता का आयोजन

रायगढ़ । श्री दिवाकर कौशिक, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2023 को समूहिक सुरक्षा वार्ता की अवसर पर संविदा श्रमिकों से वार्ता कर “सुरक्षा प्रथम” को पालन करते हुए सुरक्षित कार्य सम्पादन करने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी लारा में कार्य कर रहे लगभग 1200 संविदा श्रमिकों ने भाग लेकर सुरक्षा के प्रति अपनी सक्रिय सहभागिता को दर्शाया गया।

एनटीपीसी लारा में सुरक्षा को सर्वोपारी मानते हुए कार्य स्थल पर सुरक्षित कार्य सम्पादन करने के लिए सभी उपलब्ध उपाय किया जा रहा है। जिस के फल स्वरूप हाल ही में ऐसी कोई सूचिवद्ध दुर्घटना घटित नहीं हुआ है। इस अवसर पर संविदा श्रमिकों को सुरक्षा कथा स्सगर सुनाया गया । सुरक्षा एक समूहिक कार्य है, जिसमें सभी का सहयोग की जरूरत होती है । इसी को ध्यान मे रखते हुए एनटीपीसी लारा में कार्यरत सभी संविदा श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है एवं सुरक्षा मित्र बनाए गए है। कोई भी श्रमिक, किसी भी असुरक्षा की स्थिति में सूचित करनेवाले को पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर सभी सुरक्षा मित्रों को कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक की हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अववसर पर सभी श्रमिकों को हर घर तिरंगा फहराने केलिए राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री एस के रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री कन्हैया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विभागाध्यक्षगण, कर्मचारी एवं बड़ी संक्षामें संविदा श्रमिक उपस्थित थे।

Latest news
संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण  सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...निर्माण कार्... जनदर्शन के प्रत्येक आवेदनों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेद...