Uncategorized

वित्त मंत्री ओपी ने अस्वस्थ डॉक्टर प्रकाश मिश्रा का हाल चाल जाना

वित्त मंत्री ओपी ने अस्वस्थ डॉक्टर प्रकाश मिश्रा का हाल चाल जाना

रायगढ़ । वित्त मंत्री, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जन सम्पर्क के बाद मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे और वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे आर एस एस प्रमुख,मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक एवम मशहूर हृदय रोग चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश मिश्रा का हाल चाल जाना। विदित हो कि एक दिन पहले ही डॉक्टर प्रकाश मिश्रा सीने में दर्द को लेकर मेट्रो के एमरजेंसी वार्ड में दाखिल हुए थे । इस दौरान उनकी सौजन्य मुलाकात प्रकाश मिश्रा के अनुज न्याय विद प्रशांत मिश्रा से भी हुई। वित्त मंत्री ओपी ने प्रकाश मिश्रा से मिलकर कुशल क्षेम पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसी कड़ी में मेट्रो हॉस्पिटल में उपचार रत विंध्याचल से भी मिले। विदित हो कि विंध्याचलपूर्व पार्षद मुक्तिप्रसाद बबुआ के पिता एवम वर्तमान पार्षद रिमझिम के ससुर है। श्री चौधरी ने मुक्तिनाथ के पिता का हाल चाल जानते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल मुकेश जैन, दीपेश सोलंकी मौजूद थे।

रायगढ़ । वित्त मंत्री, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जन सम्पर्क के बाद मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे और वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे आर एस एस प्रमुख,मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक एवम मशहूर हृदय रोग चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश मिश्रा का हाल चाल जाना। विदित हो कि एक दिन पहले ही डॉक्टर प्रकाश मिश्रा सीने में दर्द को लेकर मेट्रो के एमरजेंसी वार्ड में दाखिल हुए थे । इस दौरान उनकी सौजन्य मुलाकात प्रकाश मिश्रा के अनुज न्याय विद प्रशांत मिश्रा से भी हुई। वित्त मंत्री ओपी ने प्रकाश मिश्रा से मिलकर कुशल क्षेम पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसी कड़ी में मेट्रो हॉस्पिटल में उपचार रत विंध्याचल से भी मिले। विदित हो कि विंध्याचलपूर्व पार्षद मुक्तिप्रसाद बबुआ के पिता एवम वर्तमान पार्षद रिमझिम के ससुर है। श्री चौधरी ने मुक्तिनाथ के पिता का हाल चाल जानते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल मुकेश जैन, दीपेश सोलंकी मौजूद थे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन