संगम अभियान पर कार्यशाला

संगम अभियान से जल संरक्षण भू-जल रिचार्ज, कृषि एवं आजीविका संवर्धन संबंधित गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा…संगम अभियान पर कार्यशाला आयोजित,अप्रैल माह के अंत तक कार्ययोजना पूर्ण करने के दिए गए निर्देश…

रायगढ़, 17 अप्रैल 2025/ जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में संगम अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में जीआईएस तकनीक का उपयोग कर महात्मा गांधी नरेगा के आई एन आर एम एवं आजीविका संवर्धन संबंधित कार्यों को सीएलएफ/एसएचजी/पंचायत प्रतिनिधि आजीविका मिशन के मैदानी कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सहभागिता से पंचायत वार कार्य योजना तैयार करने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। संगम अभियान से जल संरक्षण भू-जल रिचार्ज, कृषि एवं आजीविका संवर्धन संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा।
प्रदान संस्था के संचालक श्री सत्यनारायण बेहरा द्वारा मनरेगा एवं आजीविका मिशन के अभिसरण से महिला समूह द्वारा आम का बगीचा तैयार कर विक्रय हेतु पैकिंग, सामूहिक चारागाह, अर्जुन पौधों से महिला समूहों की आमदनी को पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया। जल प्रबंधन कार्यक्रम के सि़द्धांत के अनुसार शिखर से घाटी तक जल संरचना, आई. एन. आर. एम. कार्यों एवं आजीविका मूलक खेत तालाब एवं वृक्षारोपण गतिविधियों से सी.एल.एफ सशक्त करने विषयक पी.पी.टी. दर्शाया गया। असमय बारिश के कारण हितग्राही मूलक छोटे तालाब एवं मत्स्य पालन के विषय में बताया गया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री महेश पटेल के द्वारा संगम अभियान के प्रशिक्षित तकनीकी सहायकों को जी.आई.एस. व तकनीकी उपयोग पर राज्य शासन के निर्देशानुसार अपै्रल माह के अंत तक कार्ययोजना पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कार्यशाला में श्री राजेश शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी (महात्मा गांधी नरेगा), श्री आशुतोष श्रीवास्तव सहायक अभियंता एवं श्री अविक वसु डी.पी.एम आजीविका मिशन उपस्थित रहे। कार्यशाला प्रदान संस्था द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट (फारेस्ट, उद्यान, रेशम, मत्स्य, जलसंसाधन)के अधिकारियों सहित पीआरपी, सीएलएफ के अध्यक्ष, सचिव, नोडल तथा जिले से एपीओ, टीसी, डीपीएम, एनआरएलएम, प्रोग्रामर, प्रदान संस्था के जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...