सम्मान समारोह का आयोजन

सर्व मुस्लिम समाज द्वारा सम्मान समारोह तथा कैरियर काउंसलिंग का प्रोग्राम आयोजित ,जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान, मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा ने दिया मोटिवेशन


रायगढ़। सर्व मुस्लिम समाज द्वारा दिनांक 16.4.25 को सामुदायिक भवन खर्रा घाट बेलादुला में द्वारा नगर सरकार के प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रखा गया. सम्मान समारोह में नगर निगम के पार्षद विकास ठेठवार, अनुपमा शाखा यादव, श्रीमती सुमित्रा खोलू सारथी, बबलू बरेठ, आरिफ हुसैन श्रीमती ज्योति यादव श्रीमति रेखा देवी, श्रीमती अन्नू सारथी, अक्षय कुलदीप, अमृत काटजू, नरेश कुमार पटेल अमरनाथ रात्रे मोहम्मद नवाब अजय शंकर मिश्रा तथा सलीम नियरिया का सम्मान सर्व मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में विवेकानंद नेशनल अवार्ड से सम्मानित बेस्ट स्पीकर व मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा जी ने तालीम और कैरियर काउंसलिंग के संबंध में उद्बोधन दिया. उन्होंने कहा कि असम्भव कुछ भी नहीं है. यद्यपि आज तालीम के क्षेत्र में मुस्लिम समाज पिछड़ा है.लेकिन सोच बदलने के साथ-साथ उसके शैक्षणिक स्तर में भी बदलाव आ जाएगा. दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी है. तकनीकी हुनर मुसलमान में अधिक है यदि वे आईटीआई जैसे तकनीकी संस्थान से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो उनका कार्य करने का स्तर मैं सुधार होगा आर्थिक आय बढ़ेगी. मुस्लिम समाज को शिक्षा को अपनी प्राथमिकता मे रखना चाहिए
आप बढ़ोगे तो समाज और देश बढ़ेगा= रामचंद्र
प्रसिद्ध शिक्षाविद और मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने पैरेंट्स और युवाओं को उद्धबोधित करते हुए बताया कि पैरेंट्स को समझाया कि जब बच्चा सफल होगा तो समाज और देश सफल होगा इसलिए बच्चों को गाइड करें उनको बतायें कि कैसे पढाई करनी है , कितनी पढाई करनी है , किस करियर के लिए क्या विषय लेना है किस किस प्रकार के एग्जाम होना है और किस प्रकार से देना है इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी ने उनके उदगार को सराहा.सर्व मुस्लिम समाज उनका मोमेंटो देकर सम्मान किया गया.कार्यक्रम मे सर्व मुस्लिम समाज के पदाधिकारी के अलावा समाज के अन्य लोग भी काफी संख्या में उपस्थित थे.

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...