हत्या का आरोपी नौकर गिरफ्तार

उधार में पैसे नहीं देने पर क्रुद्ध नौकर ने मालिक की कर दी हत्या …हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, आरोपी नौकर गिरफ्तार, लूट की रकम और हथियार बरामद

5 अप्रैल, रायगढ़ । लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा महज 24 घंटे में कर लैलूंगा पुलिस ने लूट की गई रकम और हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान राम सुखेन शर्मा (70 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से मोहनपुर में अकेले रहकर दुकान संचालित करता था। 14 अप्रैल 2025 की सुबह मृतक के छोटे भाई रामनिवास शर्मा (58), निवासी खम्हार, ने थाना लैलूंगा में मर्ग की सूचना देते हुए मृत्यु पर संदेह जताया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय चेलक ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और जप्ती योग्य साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के शरीर पर गाल, कंधे और गर्दन में चोट के स्पष्ट निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और प्रबल हुई। पुलिस ने मृतक के नौकर संतुराम यादव की अनुपस्थिति पर संदेह जताते हुए उसकी तत्काल तलाश शुरू की। हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर संतुराम ने अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि उसने लूट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया। उसने बताया कि 13 अप्रैल को वह 800 रुपए उधार मांगकर गया था और पुनः लौटकर फिर पैसे मांगने लगा। पैसा न मिलने पर रंजिशवश रात के समय मृतक के घर में घुसकर बांस के डंडे और हाथ-मुक्के से मारकर उसकी हत्या कर दी और घर में रखे करीब 40,000 रुपए लूट लिए। मामले में आरोपी संतुराम यादव पिता बालक राम यादव 25 साल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना लैलूंगा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 92/2025 धारा 103(1), 306, 309(2), 332 बीएनएस के तहत लूट और हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर 27,500 रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और पैसा रखने वाला झोला जब्त किया गया। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस अंधे हत्याकांड के शीघ्र खुलासे में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चेलक, एएसआई चंदन नेताम, हेमंत कश्यप, राजेश दर्शन, हेड कांस्टेबल रामरतन भगत, नंदु पैंकरा, कांस्टेबल सुखदेव साय, सुरेश मिंज, एलियस केरकेट्टा, पूनम साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Latest news
दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र... ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी ... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित आजादी दिलाने वाले सेनानियों का पुण्य स्मरण कराएगी तिरंगा यात्रा...जिला भाजपा में तिरंगा यात्रा को ले...