अवैध शराब पर कार्यवाही

“सुशासन तिहार” के तहत पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम तराईमाल में लगाया चौपाल, अवैध शराब की मिली शिकायतों पर पुलिस का तुरंत एक्शन

अवैध शराब बेचने वालों पर ताबड़तोड़ तीन कार्रवाई, आरोपियों से 10-10 लीटर महुआ शराब जप्त, आबकारी एक्ट में भेजा जेल

13 अप्रैल, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर “सुशासन तिहार” कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में पुलिस अधिकारी ग्राम भ्रमण कर चलित थाना, जन चौपाल और जन शिकायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान की पहल की जा रही है। इसी क्रम में आज पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम तराईमाल में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पूंजीपथरा पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध महुआ शराब जब्त की। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों ने तराईमाल बाजार पारा निवासी धनेश राम उरांव, उरांव पारा निवासी रामलाल उरांव और ग्राम तराईमाल के जगदीश भगत के विरुद्ध अवैध शराब बिक्री की शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर ही तीनों संदिग्धों के घरों में गवाहों की उपस्थिति में रेड कार्यवाही की, जहां से कुल 30 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने धनेश उरांव (उम्र 47 वर्ष, निवासी बाजार पारा) के पास से 10 लीटर महुआ शराब, रामलाल उरांव (उम्र 47, उरांव पारा) के पास से 10 लीटर महुआ शराब, और जगदीश भगत (उम्र 35 वर्ष, ग्राम तराईमाल) से भी 10 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹3,000 है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत पृथक-पृथक अपराध दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी धनेश उरांव के खिलाफ पूर्व में आबकारी अधिनियम के सात, विस्फोटक अधिनियम का एक मामला तथा अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दर्ज है। वहीं रामलाल उरांव के विरुद्ध पूर्व में जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज पाया गया है। बार-बार अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर धनेश उरांव को गुंडा-बदमाश सूची में शामिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस रेड कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय एक्का, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की व सतीश सिंह, आरक्षक विक्रम कुजूर, फिल्मोन लकड़ा, हेमसागर पटेल, नरेंद्र पैंकरा और महिला आरक्षक पुष्पा कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। “सुशासन तिहार” के अंतर्गत की गई यह त्वरित और ठोस कार्रवाई से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करती दिख रही है।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार