Uncategorizedनगर निगम

एक करोड़ 70 लख रुपए लागत से लगेगी कचरे को नष्ट करने की मशीन… मेयर इन काउंसिल की बैठक में विभिन्न विकास कार्य को दी गई मंजूरी…


रायगढ़। शुक्रवार की शाम मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक हुई। इसमें एक करोड़ 70 लख रुपए की लागत से कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने यूनिट लगाने की संबंधित एजेंडा को स्वीकृति दी गई।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे से एम आई सी की बैठक शुरू हुई। बैठक में 23 एजेंडा पर चर्चा हुई, जिसमें से प्लेसमेंट कर्मचारियों से संबंधित 10 एजेंडा पर बाद में एजेंडा को समझ कर निर्णय देने की सदस्यों में सहमति बनी। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता के अंतर्गत 29 पात्र हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए गए। इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन के पात्र 75 हितग्राहियों के आवेदन को स्वीकृति दी गई। बैठक में के पूर्व में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड एवं गौशाला पारा मंगल भवन के लिए किए गए ऑफर दर पुनः विचार करने शामिल किया गया था। इसमें सदस्यों ने पूर्व के नियम अनुसार स्वीकृत किया गया। इसी तरह एक करोड़ 70 लाख की लागत से प्लास्टिक स्लाइडर यूनिट, हाइड्रोलिक बोलिंग प्लास्टिक यूनिट,
ट्रॉमल यूनिट एवं इनसिनरेशन यूनिट को स्वीकृत किया गया। करीब 90 लाख की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा कार्य को स्वीकृत किया गया। मैसेज राजहंस कंसलटेंट एंड टेक्नोक्राफ्ट भिलाई द्वारा एसपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स परिसर का रिनोवेशन कार्य के एजेंडा को स्वीकृति दी गई। इसी तरह 23 करोड़ 26 लाख से ज्यादा की लागत से 6 सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य को नियमानुसार परिषद में प्रस्तुत करने के लिए स्वीकृत किया गया। वार्ड क्रमांक 19 में 20 लाख लीटर क्षमता के पानी टंकी निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 23 में आरसीसी नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। एम आई सी द्वारा बैठक में एजेंडा से संबंधित किए गए प्रश्नों के उत्तर निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने दिए। बैठक में एम आई सी सदस्य श्री शेख सलीम निआरिया, श्री संजय देवांगन, श्री संजय चौहान, श्री रत्थू जायसवाल, श्री राकेश तालुकदार, श्री विकास ठेठवार, श्री रमेश भगत एवं निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन