महापल्ली विद्यालय में एनसीसी व संविधान दिवस समारोह मनाया गया

महापल्ली विद्यालय में एनसीसी व संविधान दिवस समारोह मनाया गया~~~~~~~
रायगढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हेमसुन्दर गुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली की एनसीसी इकाई के द्वारा 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत जी के निर्देशानुसार 26 नवंबर को देश के सबसे बड़े युवा संगठन और देश की सुरक्षा की तीसरी लाइन के रूप में जाने जानी वाली एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस समारोह व संविधान दिवस को एनसीसी इकाई के लगभग 90 से अधिक जूनियर व सीनियर कैडेट्स की उपस्थिति में समारोह पूर्वक मनाया गया।इस कार्यक्रम की शुरुवात संस्था के एनसीसी अधिकारी विजय कुमार चौहान के द्वारा एनसीसी के ध्वज का ध्वजारोहण किए जाने से हुई,तत्पश्चात सभी कैडेट्स को संविधान की उद्देशिका का पाठन और उसके पालन किए जाने की शपथ दिलाई गई,एनसीसी सॉन्ग व राष्ट्र गान के पश्चात नाजीदिकी गोद ग्राम सकरबोगा तक सायकल रैली का आयोजन नशा मुक्ति और संविधान दिवस की थीम पर किया गया जहां ग्राम के सभी गलियों व मुख्य चौराहे पर ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया साथ ही संविधान की उद्देशिका का पाठन भी कराया गया।आज के इस समारोह में पूर्व कैडेट्स देवारचन उरांव,और अजीत सिदार भी उपस्थित रहे।तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई किए जाने पश्चात कैडेट्स को एनसीसी अधिकारी विजय कुमार चौहान ने संबोधित किया तत्पश्चात कैडेट्स को स्वल्पाहार करा कर समारोह का समापन किया गया।



