राम लला दर्शन

रायगढ़:रामलला दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार…श्रद्धालुओं ने कहा शासन की योजना से अयोध्या धाम के साथ काशी विश्वनाथ के हुए दर्शन

रायगढ़, 13 नवंबर 2024/राम लला दर्शन योजना से अयोध्या धाम की यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलकर उनका आभार जताया। रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया भी इस दौरान उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार की योजना से छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राम लला जन्मभूमि के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अयोध्या के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन का अवसर मिल रहा है।सबसे अच्छी बात यह है कि यात्रा में आने जाने और रुकने की कोई चिंता नहीं करनी पड़ती। सारा इंतेज़ाम शासन के द्वारा हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व कि बात है कि राम लला दर्शन योजना से श्रद्धालुओं को अपने प्रभु श्री राम के दर्शन करवाने का अवसर हमें मिल रहा है। हम आगे तीर्थ यात्रा योजना पुनः शुरू करने जा रहे हैं। इससे देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन का मौका प्रदेश के लोगों को मिलेगा। इस अवसर पर श्री सुभाष पांडेय, श्रीमती शीला तिवारी, श्री श्रीकांत सोमावार सुमित्रा यादव, धनेश्वरी केहरा, तारा साव, जगमति साहू, सावित्री साहू, रमेश साव और मोहन यादव ने मुख्यमंत्री श्री साय से मिलकर उनका आभार जताया।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन