ठगी

कोडातराई हवाई पट्टी के पास गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, करीब 4 किलो गांजा जब्त

24 मार्च,रायगढ़ । जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जूटमिल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा बिक्री करने की फिराक में बैठे एक आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से करीब 3.870 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत ₹38,700 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोडातराई हवाई पट्टी के पास मुरलीधर साहू नामक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही एसआई गिरधारी साव के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर घेराबंदी कर कोडातराई हवाई पट्टी प्रवेश द्वार के पास से संदेही को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पान मसाला के थैले के अंदर 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मुरलीधर साहू (52 वर्ष) निवासी कोडातराई के रूप में हुई, जिसने पूछताछ में गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करने की बात कबूल की। आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में गांजा रेड कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, एसआई गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक शशिभूषण साहू और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, रेणु सिंह आरक्षक प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, महेश पंडा, रविन्द्र गुप्ता, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, विकाश प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा