ठगी

कोडातराई हवाई पट्टी के पास गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, करीब 4 किलो गांजा जब्त

24 मार्च,रायगढ़ । जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जूटमिल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा बिक्री करने की फिराक में बैठे एक आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से करीब 3.870 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत ₹38,700 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोडातराई हवाई पट्टी के पास मुरलीधर साहू नामक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही एसआई गिरधारी साव के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर घेराबंदी कर कोडातराई हवाई पट्टी प्रवेश द्वार के पास से संदेही को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पान मसाला के थैले के अंदर 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मुरलीधर साहू (52 वर्ष) निवासी कोडातराई के रूप में हुई, जिसने पूछताछ में गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करने की बात कबूल की। आरोपी के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में गांजा रेड कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, एसआई गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक शशिभूषण साहू और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, रेणु सिंह आरक्षक प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, महेश पंडा, रविन्द्र गुप्ता, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, विकाश प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...