Uncategorized

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने शंकर लाल ने किया क्विज कांटेस्ट का शुभारंभ

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने शंकर लाल ने किया क्विज कांटेस्ट का शुभारंभ


शिक्षा विकास और प्रोत्साहन शंकर लाल के संग कार्यकर्म से विद्यार्थियों को फायदा

रायगढ़ । अपने सामाजिक गतिविधियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रायगढ़ के लोकप्रिय समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में मदद करने तथा उनके जनरल नॉलेज को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्विज कॉन्टेस्ट कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस क्विज कॉन्टैक्ट कार्यक्रम के तहत न केवल छात्र-छात्राओं के सामान्य ज्ञान में वृद्धि होगी बल्कि उन्हें प्रतियोगिता के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा जिससे उनके अध्ययन करने में उन्हें मदद भी मिलेगी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा विकास और प्रोत्साहन शंकर लाल के संग ऑनलाइन कार्यक्रम https://shankarlal.online का शुभारंभ उनके निजी कार्यालय में किया गया। कांग्रेस कोषाध्यक्ष शंकर लाल ने इससे पहले सामाजिक संस्कृति और ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने एवं सनातन संस्कृति से जुड़े कीर्तन कलाकारों को शासन स्तर पर मान्यता दिए जाने एवं छत्तीसगढ़ कलाकार संस्कृति में उन्हें शामिल किए जाने की मांग को लेकर रायगढ़ विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया है। उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में और जनहित में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं । उनके द्वारा संचालित जन सेवा के मुहिम में एक और कड़ी जोड़ते हुए अब शिक्षा क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। उनके द्वारा स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करने तथा विद्यार्थियों एवं युवाओं में सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रति दिन सामान्य ज्ञान के प्रश्न क्विज के रूप में पंजीकृत छात्र छात्राओं को प्राप्त होगा। इस ऑनलाइन क्विज कांटेस्ट से जुड़ने के लिए छात्र-छात्राएं गूगल में https://shankarlal.online सर्च कर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीयन करना होगा। पंजीयन के बाद पंजीकृत छात्र-छात्राएं प्रतिदिन निर्धारित समय में होने वाले क्विज कॉन्टेस्ट में भाग लेकर सामाजिक राजनीतिक और शिक्षा स्वास्थ्य मनोरंजन और छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति व अन्य आवश्यक जानकारी के प्रश्न सहित विभिन्न क्षेत्रों के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर देकर टॉप टेन में शामिल हो सकते हैं। तय समय सीमा के भीतर सही जवाब देने वाले विजेताओं को प्रोत्साहित राशि दिया जाएगा शिक्षा विकास और प्रोत्साहन शंकर लाल के संग कार्यकर्म से निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को फायदा पहुंचेगा।

कांटेक्ट से स्टूडेंट का जनरल नॉलेज होगा डेवलप शंकर लाल अग्रवाल

समाजसेवी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल ने बताया कि इस समय लोग तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं आज हर हाथ में मोबाइल है जिसे लोग सही उपयोग भी करते हैं और गलत उपयोग भी ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि बच्चे मोबाइल के माध्यम से किसी ना किसी ऑनलाइन गेम व खेलों में अपना समय खराब कर लेते हैं कई बार ऐसा भी देखने और सुनने को मिला है कि ऑनलाइन गेम पब्जी जैसे खेलों को लोग अपनी आदत बना लेते हैं हमने शिक्षा विकास और प्रोत्साहन कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्राएं कॉलेज स्टूडेंट आदि को एक ऑनलाइन मंच देने का प्रयास किया है जिससे जनरल नॉलेज डेवलप तो होगा ही साथ में उन्हें अपने शिक्षा क्षेत्र में भी आर्थिक मदद मिल पाएगी इस कार्यक्रम के तहत टॉप टेन में आने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

185 छात्र छात्राओं ने कराया पंजीयन

शिक्षा विकास और प्रोत्साहन शंकर लाल के संग ऑनलाइन कार्यक्रम के जुड़ने के लिए रायगढ़, सरिया, बरमकेला, पुसौर सहित अन्य जिलों के 185 छात्र छात्राओं ने वेबसाइट में जाकर अपना पंजीयन करा लिया है 15 अगस्त मंगलवार की शाम 5:00 बजे कार्यक्रम के शुभारंभ होते ही ऑनलाइन क्विज कॉन्टेस्ट में 86 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें निर्धारित समय में अलग-अलग प्रश्न प्रतिभागियों से पूछा गया इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्र के ग्रामीण छात्र-छात्राओं ने बाजी मार कर टॉप 10 में अपनी जगह बनाया है ।

जुर्डा के दीपक सेठ और गढ़उमरिया के प्रतिमा मेहर ने मारी बाजी

अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके जुर्डा के दीपक सेठ ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है क्विज कॉन्टेस्ट के टॉपर ने बताया कि श्री शंकरलाल अग्रवाल का शिक्षा के प्रति यह बहुत ही सराहनीय पहल है प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा। वही गढ़उमरिया मे शासकीय स्कूल में अध्यनरत सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा प्रतिमा मेहर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है कुमारी प्रतिमा ने बताया कि मुझे इस क्विज कांटेस्ट के बारे में हमारे शिक्षक प्रधान सर के माध्यम से जानकारी मिली इसके बाद मैंने इसमें भाग लिया और मैंने तय समय में लगभग प्रश्नों का उत्तर सही-सही दिया अब मुझे और मेरे परिवार को पता चला कि मैं इस कांटेस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है मेरा रिजल्ट जानकर मेरे माता-पिता बहुत खुश हुए हैं। पूर्वांचल क्षेत्र के महापल्ली के मिथिलेश मेहर जो बीए के छात्र हैं उन्होंने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया मिथलेश ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता से नॉलेज तो बढ़ेगा ही साथ ही सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि होगी साथ में प्रोत्साहन भी मिल रहा है यह क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम छात्रों के लिए फायदेमंद है शंकर अग्रवाल जी का धन्यवाद। इनके अलावा प्रतीक गुप्ता, विष्णु देव गुप्ता और खुशीलाल अमापाली, कविता गुप्ता सोडेकेला, सुमित राठिया जुर्डा, उदित बिसवाल महापल्ली, राज गुप्ता नवापारा ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है जिन्हें प्रोत्साहन राशि दे दी गई है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू