पर्वतारोही याशी जैन का हुआ मुम्बई मे सम्मान, छत्रपती शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड से हुईं सम्मानित

पर्वतारोही याशी जैन का हुआ मुम्बई मे सम्मान
छत्रपती शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड से हुईं सम्मानित
मुम्बई। हमारे शहर रायगढ की बिटिआ ख्यातिप्राप्त पर्वतारोही याशी जैन को मुम्बई की संस्था “पीपुल्स आर्ट सेन्टर मुम्बई” द्वारा छत्रपती शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा है । पिछले दिनो मुम्बई के पाँश एरिया हीरानन्दानी की फाईव स्टार होटल मेलूहा फर्न मे एक रंगारंग कार्यक्रम मे कई मराठी दिग्गजो के साथ याशी को उक्त अवार्ड से नवाजा गया । यह सम्मान मुम्बई उत्तर से सांसद श्री गोपाल शेट्टी और मुम्बई के रिटायर्ड जज श्री डाँ. प्रकाश कुमार टी राहुले के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम मे यह अवार्ड पाने वालो मे मराठी सिनेमा के जाने पहचाने एक्टर श्री सुबोध भावे , मुम्बई के रिटायर्ट पुलिस अधिकारी श्री सुरेश वाली शेट्टी , कई जाने पहचाने डाक्टर्स और नृत्य व कला के क्षेत्र के कई दिग्गज कलाकार शामिल है । इस कार्यक्रम के आयोजक श्री गोपकुमार पिल्लई ने बताया कि छत्रपती शिवाजी महाराज की जन्म जयंती पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है और देश के हर क्षेत्र से दिग्गजो को चुना जाता है ।और ये वर्ष इस अवार्ड का सफलतम 13वाँ वर्ष है ।
जैसा कि आप सभी जानते है पर्वतारोही याशी रायगढ व छत्तीसगढ मे ख्यातिप्राप्त है । और वो छत्तीसगढ की पहली बिटिआ है जिन्होने विश्व के चार महाद्वीपो के हाईयेस्ट पर्वतो को फतह किया है । और विश्व की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरेस्ट के साथ मात्र 26 घंटो मे विश्व की चौथी ऊंची चोटी माऊंट लोत्से फतह कर एशिया रिकार्ड बनाने वाली सबसे कम उम्र की महिला प्रतिभागी बन गई है । इसके लिये उनका नाम एशिया बुक आँफ रिकार्ड मे भी शामिल किया गया है ।



