जल जीवन मिशन

जल जीवन मिशन से हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों का जीवन हुआ आसान…घर-घर पहुंचा शुद्ध पेयजल, हो रही समय की बचत

रायगढ़, 19 दिसम्बर 2024/ जल जीवन मिशन ने ग्रामीण भारत के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। पहले जहां गांवों में पानी की कमी और उसकी गुणवत्ता को लेकर समस्याएं होती थी, अब हर घर में नल से स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध है। इस मिशन ने न केवल पानी लाने की परेशानी को खत्म किया है, बल्कि ग्रामीणों का जीवन आसान और अधिक व्यवस्थित बना दिया है। ग्राम रेंगालपाली की श्रीमती बबीता होता कहती है कि पहले काफी दूर से हैण्डघरपम्प से पानी लाना पड़ता था। इससे दूरी तो होती थी लेकिन पानी है तो जरूरी काम काज के साथ लाना ही है, फिर चाहे घंटों लाइन की समस्या से जूझना क्यों न पड़े। कभी-कभी तो हैंड पम्प खराब होने से ये दिक्कत और भी बढ़ जाती थी। लेकिन आज जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंच रहा है, इससे पेयजल की समस्या दूर तो हुई है, लेकिन समय की बचत होने से घर के सभी काम जल्दी पूरे हो पा रहे है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से आज स्वच्छ पेयजल के साथ घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त पानी घर बैठे मिल रहा है, यह काफी सुविधाजनक है।
इसी प्रकार गांव के बुजुर्ग श्री हेम सागर ने बताया जल जीवन मिशन ने गांव की महिलाओं के लिए पानी लाने की दिक्कत को खत्म कर दिया है। हमारे समय में महिलाओं को पानी के लिए नदी जाना पड़ता था। फिर हैण्डपम्प के माध्यम से पानी लाए और अब जल जीवन मिशन के माध्यम से घर में पानी पहुंच रहा है। जिससे पानी भरने में महिलाओं को काफी सुविधा हो रही है। वही घर पहुंच पानी की सुविधा बुजुर्गों के लिए तो और भी फायदेमंद है। जो लोग पहले घर से बाहर जाकर नहाने में दिक्कत महसूस करते थे, अब वे आराम से घर में ही नहा सकते हैं। नल से अब दोनों समय पानी आ रहा है, जिससे जिंदगी आसान हो गई है और पानी के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को गांवों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचने वाली जल जीवन मिशन योजना के लिए धन्यवाद दिया।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...