यौन शोषण के आरोपी धरे गए

कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई: दो लापता नाबालिगों को किया दस्तयाब, शोषण के आरोपियों को भेजा जेल

रायगढ़, 07 फरवरी। एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में लापता नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके शोषण के आरोप में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। पहला मामला 31 दिसंबर 2023 को सामने आया था, जब 24 दिसंबर को एक किशोर बालिका के लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने थाना कोतरारोड़ में दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने गुमशुदगी और अप.क्र. 595/23 धारा 363 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान 6 फरवरी 2025 को पुलिस ने लापता बालिका को आरोपी अरुण माझी (27), निवासी थाना कोतरारोड़ क्षेत्र के पास से बरामद किया। बालिका के बयान और मेडिकल परीक्षण के बाद खुलासा हुआ कि अरुण माझी ने उसे नाबालिग होने के बावजूद शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाया और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। इस पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 366, 376 भा.दं.वि. और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और रिमांड पर भेज दिया। दूसरा मामला 28 जनवरी 2025 को दर्ज हुआ था, जब एक नाबालिग बालिका के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतरारोड़ में दर्ज कराई। परिजनों ने बताया कि बालिका 27 जनवरी को स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। तमाम प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ गुम इंसान और अप.क्र. 41/25 धारा 137 (2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना में पुलिस ने नाबालिग बालिका को उसके ही गांव से बरामद किया, जहां उसे आरोपी विज्जू उर्फ विजय जोंगडे (24) ने नाबालिग होने के बावजूद शादी का प्रलोभन देकर बहलाया और भगाकर ले गया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने बालिका का शारीरिक शोषण किया। इस पर पुलिस ने धारा 65 (1), 87 BNS और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। इन दोनों मामलों में गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक कुसुस कैवर्त, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, संजय केरकेट्टा, महिला आरक्षक श्यामा सिदार और सुकृता कर्ष की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता ने एक बार फिर नाबालिगों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को साबित किया है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू