Uncategorized

बिजली उत्पादन में एनटीपीसी लारा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बिजली उत्पादन में एनटीपीसी लारा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

रायगढ़ । वित्त वर्ष 2023-2024 में सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एनटीपीसी लारा स्टेशन द्वारा अबतक का सर्वश्रेष्ठ बिजली उत्पादन किया गया है। दिनांक 30 मार्च 2024 तक लारा स्टेशन द्वार 83.58 प्रतिशत प्लांट लोड के साथ 11713 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पदन किया गया है, जो की अबतक का वार्षिक सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है। पिछले साल वित्तवर्ष 2022-23 में एनटीपीसी लारा द्वारा 83.37 प्रतिशत प्लांट लोड के साथ 11685 मिलीओन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया था। इस उपलब्धि के लिए परियोजना प्रमुख श्री अखिलेश सिंह ने धन्यवाद देते हुए बताया है की यह उपलब्धि सभी कर्मचारीयों की कठिन परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा से ही हासिल हुआ है। लारा जैसी नई परियोजना के लिए यह उपलब्धि उत्साहप्रद है, आनेवाले दिनों में एनटीपीसी लारा परियोजना ऐसी कई नई ऊंचाइयों हो छूएँगी।

ज्ञात हो एनटीपीसी लारा परियोजना से उत्पादित बिजली का आधा हिस्सा सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य को ही सप्लाइ की जाती है एवं बाकी बिजली मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली है । बिजली उत्पादन के अतिरिक्त नैगम सामाजिक दायित्व के कार्यो में भी एनटीपीसी लारा द्वारा सामुदायिक विकास जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आधारभूत सारंचना का विकास के अंतर्गत अनेक कार्य किया जा रहा है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन