साइबर ठगी के आरोपी गिरफ़्तार

साइबर ठगी में इस्तेमाल म्यूल खातों का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 4 फरवरी। पुलिस मुख्यालय रायपुर की तकनीकी सेल द्वारा साइबर ठगी से जुड़ी बड़ी कार्रवाई में करोड़ों रुपये के लेन-देन में इस्तेमाल किए गए म्यूल बैंक खातों का खुलासा हुआ है। इन खातों का उपयोग साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त राशि को जमा करने, खर्च करने और बढ़ाने के लिए किया जाता था। इस संबंध में थाना चक्रधरनगर को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 59 बैंक खाताधारकों और अन्य संबंधितों पर कल दिनांक 03.02.2025 को अपराध क्रमांक 58/2025 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस के तहत *धोखाधड़ी और संगठित अपराध की धाराओं* के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साइबर ठगी का खेल जांच में पाया गया कि हेमंत मालाकार निवासी बासनपाली थाना पुसौर, स्थानीय खाताधारकों से उनके बैंक खाते प्राप्त कर आर्य शुबल पटेल निवासी बाझिनपाली जूटमिल को सौंपता था। इसके बाद, आर्य शुबल पटेल इन खातों को आगे साइबर ठगों को उपलब्ध कराता था। इस प्रक्रिया में दोनों को भारी कमीशन मिलता था। इस संबंध में आगे विस्तृत जांच की जा रही है।

आरोपियों के खातों में लाखों का लेन-देन

जांच के दौरान साइबर सेल रायगढ़ से प्राप्त दस्तावेजों में खुलासा हुआ कि—

  1. कौशल सिदार के खाते में एक बार में ₹1,00,000 जमा हुआ।
  2. धनीचरण बरेठ के खाते में 14 बार अलग-अलग तारीखों में कुल ₹8,50,000 ट्रांसफर किए गए।
    खाताधारकों को यह स्पष्ट जानकारी थी कि यह धनराशि साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त की गई है और यह अवैध संपत्ति है। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें कल शाम गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. आर्य शुबल पटेल (31) निवासी बाझिनपाली, जूटमिल, रायगढ़।
  2. हेमंत मालाकार (25) निवासी बासनपाली, पुसौर, रायगढ़।
  3. कौशल सिदार (22) निवासी नंदेली, कोतरारोड़, रायगढ़।
  4. धनीचरण बरेठ (26) निवासी कुसमुरा, कोतरारोड़, रायगढ़।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर इस कार्रवाई में साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, निरीक्षक प्रशांत राव, थाना प्रभारी चक्रधरनगर, उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे के साथ साइबर सेल और थाना चक्रधरगर स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस ने अपील की है कि लोग म्यूल खातों के जाल में न फंसे और अपने बैंक खाते को अनजान व्यक्तियों के साथ साझा न करें। रायगढ़ पुलिस का यह अभियान साइबर अपराधियों पर लगातार जारी रहेगा।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...