राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूरा होगा देश वासियों का बहुप्रतीक्षित सपना:वित्त मंत्री ओपी

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूरा होगा देश वासियों का बहुप्रतीक्षित सपना:वित्त मंत्री ओपी
घर घर दीप जलाने का अपील
राम मंदिर के लिए पीढ़ियों से हुआ बलिदान सार्थक होगा
रायगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश वासियों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा होगा। देश के सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगो की आस्था मंदिर निर्माण से जुड़ी हुई है। ओपी में प्रदेश वासियों सहित सभी से घर घर मंदिरो में दीप जलाने की अपील की है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सरयू नदी के तट पर स्थित राममंदिर के इस स्थल पर ही भगवान श्री राम का राजमहल हुआ करता था, जिसे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के नाम से जाना जाता है। वर्ष 1947 में देश की आजादी के बाद हिन्दुओं ने इस स्थान को लेने के लिए आंनदोलन की शुरुआत की। 27 वर्षो तक यह विवाद कोर्ट में चलता रहा।उसके बाद 2019 में वैज्ञानिक प्रमाणिकता होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हिंदूओं के पक्ष में राम मंदिर का एतिहासिक फैसला सुनाया। दशकों पूर्व भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था । भाजपा ने राम मंदिर के हक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। देश भर में रथ यात्रा निकाली। कार सेवकों ने गोलियां खाई जान भी गंवाई। भाजपा ने राम मंदिर के लिए सत्ता का भी त्याग किया। माननीय मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए कठोर साधना करते हुए उपवास भी रखा है। राम जन्मभूमि होने के कारण इस मंदिर का एतिहासिक महत्व समझाते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा इस मंदिर में भगवान राम को बाल रूप में विराजमान किया गया है। यह मंदिर हिन्दुओ की आस्था और अखंडता का प्रतीक है। सालों के संघर्ष के बाद आज राम जन्मभूमि का संपूर्ण अधिकार हिन्दुओं को प्राप्त हुआ है।