जलभराव से निपटने युद्ध स्तर पर तैयारी

जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य… गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नालों में फंसे कचरा, झाड़ियां, मालवा को निकालने का कार्य जारी…. जल भराव सभी क्षेत्र, नदी किनारो में बसे बस्ती का किया गया निरीक्षण…जल भराव की स्थित बनने पर पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के कमिश्नर क्षत्रिय ने दिए गए हैं निर्देश


रायगढ़। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण शहर के निचले स्तर एवं विभिन्न कॉलोनी मोहल्लों पर जल भराव बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। कई जगह पर घुटने से ऊपर पानी भरने के साथ घरों में भी पानी घुसने की स्थिति बन गई थी। लगातार बारिश के असार को देखते हुए कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर सभी नाले नालियों का निरीक्षण करने उसमें फंसे कचरा, मलवा, झाड़ियां को जेसीबी, जेट पंप, पम्प एवं मशीन लगाकर निकला गया।
वर्तमान में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण शहर के निचले स्तर कई कॉलोनी मोहल्ले में पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई थी, जिसे कृत्रिम नाली निर्माण, दीवार तोड़कर एवं पंप के माध्यम से पानी निकाल कर स्थिति पर काबू पाया गया। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी सफाई दरोगा, सभी इंजीनियर, सभी राजस्व कर निरीक्षक को ड्यूटी रोस्टर अनुसार अपने अपने वार्डों क्षेत्र में निरीक्षण करने और जल भराव के कारण नालों में फंसे झाड़, झाड़ियां, पानी प्लास्टिक कचरा, मलवा आदि को अच्छी तरह से जेसीबी एवं मशीन लगाकर निकलने एवं सफाई कर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नलों में पानी निकासी के लिए जहां पर भी अवरोध उत्पन्न हो रहे हैं, उसका निराकरण करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर कार्य करने, कृत्रिम नाली निर्माण करने एवं आवश्यकता पड़ने पर दीवार एवं सड़क को काटने सहित पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने अधिकारियों एवं सफाई दरोगा को निर्देशित किया है। निर्देश के तहत बारिश के कारण वार्ड 36 मिट्ठूमुड़ा नाले पर बाउंड्रीवॉल गिर गया था, जिसे गैंग लगाकर हटवाया गया। इसी तरह नाले में को गैंग लगाकर झाड़ियां, कचरा, गाजर घास की सफाई कराई गई। वार्ड 34 तिरुपति राइस मिल और कोल्ड स्टोरेज के सामने बड़ा नाला जाम हो गया था। इस पर जेसीबी लगाकर नाले की सफाई करते हुए दीवार को तोड़कर उसे चौड़ा किया गया। पहाड़ मंदिर चिरंजीवी दास नगर में गैंग लगाकर बड़े नाले में फंसे मालवा, कचरा, गाजर घास को एवं झाड़ियां को निकलवाया गया। इसी तरह रोज गार्डन टीवी टावर रोड के नाली में फंसे कचरा, झाड़ियां मलवा को गैंग लगाकर निकलवाया गया। वार्ड 24 विनोबा नगर में नाले की गैंग लगाकर सफाई कराई गई। पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड नाले से पानी निकासी की समस्या आ रही थी, जिसपर वहां जेसीबी लगवा कर नाले के एक छोर से दूसरे छोर तक कचरा, गाजर घास, झाड़ियां को निकलवाते हुए नाली को चौड़ा किया गया। मरीन ड्राइव के किनारे नाले में दीवार गिर गया था, जिसे भी गैंग लगाकर हटवाया गया। इससे नाले से पानी निकासी बहाल हुई। वार्ड 21 मंगल भवन के पास नाले में अत्यधिक मात्रा में कचरा फंसा हुआ था। इससे सड़क पर नाली की पानी बहने की समस्या रही थी, जिसकी सफाई कर्मचारी लगाकर कचरा एवं मलवा को निकलवाया गया। इससे नाली से पानी निकासी अच्छी तरह से होने लगी और समस्या का निराकरण हुआ। जल भराव की स्थित न हो इसके लिए जेसीबी, पंप, जेट पंप एवं गैंग को हर समय तैयार रखने के निर्देश कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने दिए हैं। जल भराव की समस्या से निबटने निगम प्रशासन एवं सफाई अमला द्वारा सुबह से रात तक कार्य किया जा रहा है।

सभापति, डिप्टी कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता ने किया निरीक्षण

शहर में पिछले दिनों जहां पर भी जल भराव की स्थिति बनी वहां लगातार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण कर समस्या से निजात पाने निराकरण किया जा रहा है। आज सभापति श्री डिग्री लाल साहू, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्ष्ण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया ने चन्दगीराम कोल्ड स्टोरेज से लगे नवापारा क्षेत्र के वार्ड एवं बस्ती एवं सहित विभिन्न वार्डों में निरीक्षण कर पानी निकासी के लिए तय कार्ययोजना अनुसार संसाधन लगाकर कृत्रिम नाली निर्माण करने और वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए। इसी तरह डिप्टी कमिश्नर श्री यादव कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया ने विभिन्न वार्डों में निरीक्षण करते हुए जल भराव की स्थिति होने पर खाली भूमि, पानी निकासी के लिए चिन्हांकित वैकल्पिक व्यवस्था सहित नालों की सफाई अच्छी तरह से करने, खाली भूमि पर जमे पानी को पंप लगाकर निकालने के निर्देश दिए इसी तरह उन्होंने जल भराव की स्थिति होने पर वैकल्पिक व्यवस्था पर कार्य करने निगरानी रखने और उसे पर त्वरित रूप से कार्य करने सभी सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर को निर्देशित किया।

कंट्रोल रूम पर मिली शिकायत पर किया गया त्वरित निराकरण

शुक्रवार एवं शनिवार को निगम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम टेलीफोन नंबर 222 911 पर विभिन्न वार्डों के लोगों ने जल भराव, बिजली के खंभा से लाइट नहीं जलने, नाली में कचरा जमा होने, नाली से पानी निकासी नहीं होने, नाली का कचरा सड़क पर फैलने, नालियों में मलवा, कचरा फसने आदि की सूचना दी, जिस पर संबंधित वार्ड प्रभारी को सूचित कर त्वरित निराकरण कराया गया।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा