अवैध शराब पर कार्यवाही

जूटमिल पुलिस की मुस्तैदी: स्कूटी पर अवैध शराब ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार, 20 लीटर महुआ शराब जब्त

*04 सिंतबर, रायगढ़* । कल दिनांक 03.09.2024 को थाना प्रभारी जूटमिल, निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नेतनागर से दो युवक एक मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर ग्राम मल्दा की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी और आरक्षक नरेश रजक को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। जूटमिल पुलिस ने थाना प्रभारी के निर्देशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर भाठनपाली-मल्दा रोड पर शाम करीब 16:50 बजे शराब रेड की कार्रवाई की। रेड के दौरान, पुलिस ने एक नीले रंग की स्कूटी को आते देखा, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना नाम गुलशन बसोर (पिता: रामो बसोर, उम्र: 25 वर्ष) और हितेश बसोर (पिता: कलपराम बसोर, उम्र: 19 वर्ष) बताया। दोनों आरोपी ग्राम नेतनागर के बसोर पारा, थाना जूटमिल के निवासी हैं। तलाशी के दौरान, स्कूटी (वाहन क्र. CG 13 AT 9917) के सामने रखी पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में 20 लीटर महुआ शराब पाई गई, जिसे गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया। पुलिस ने स्कूटी समेत शराब को थाने लाया और आरोपियों के खिलाफ थाना जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जूटमिल पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी पर कड़ी चोट की है, आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई कार्रवाई जारी रखेगी ।

Latest news
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में क्विज-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 10 मई को...कमला नेहरू पार्क में शाम 6.3... तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी,राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों ... पशु चिकित्सा विभाग के 44 कर्मचारियों की सेवाएं की गई समाप्त,वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि... आर्टीका और एच एफ डीलक्स बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर ,बाइक के परखच्चे उड़े, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल... एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 14 एवं 15 मई को सृजन सभाकक्ष में बीमा राशि हड़पने फर्जीवाड़ा: आधार कार्ड की जन्मतिथि बदलकर प्राप्त किया गया बीमा रकम...खरसिया पुलिस क... वेदिक इंटरनेशनल स्कूल पर हुई कार्यवाही, दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी. देने का निर्देश...जिला कलेक्टर... कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र एवं ओपीडी का किया शुभारंभ..... धन के साथ समय की बर्बादी रोकेगा वन नेशन वन इलेक्शन– अरूणधर दीवान,बार एसोसिएशन के मध्य जिला भाजपा अध्... फूलबाई एवं मालती ने कहा मिली खुशियों की चाबी, आवास का सपना हुआ पूरा...पुजेरी लाल एवं महिमा सिदार ने ...