पुलिस की सूझबूझ

रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की कोशिश कर रहे वृद्ध की डॉयल 112 पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से बचाई जान

रायगढ़, 25 जनवरी 2025 । आज सुबह करीब 9:30 बजे चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के कोरिया दादर के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की नीयत से लेटे एक वृद्ध व्यक्ति को डॉयल 112 (कोतवाली राइनो-1) की टीम ने बचा लिया। पुलिसकर्मी एडवर्ड कुजूर और ईआरवी वाहन चालक जय महिलाने मौके पर पहुंचे और वृद्ध को समझाने का प्रयास किया।
घटनास्थल पर मौजूद लोग पहले से वृद्ध को ट्रैक से हटने के लिए मना रहे थे, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था। डॉयल 112 की टीम ने वृद्ध की पत्नी और बेटी को बुलाया, जिनके साथ उसे समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया। बाद में पुलिस ने वृद्ध को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया।
परिवार ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति बीमार है और पिछले कुछ दिनों से उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। वह पहले भी अचानक घर छोड़कर कहीं चला गया था। डॉयल 112 के स्टाफ ने परिवार को वृद्ध का उचित इलाज कराने की सलाह दी। पुलिसकर्मियों की समय पर की गई कार्रवाई ने वृद्ध की जान बचाकर एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

Latest news
श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन... गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का अदभुत संगम बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...गुरु बाबा प्रियदर्शी रा... नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव का बिगुल बजा,23 जुलाई को मतदान...अधिसूचना जारी...एडवोकेट... छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के विजयंत खेडुलकर बने रायगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुप... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 जुलाई को रहेंगे रायगढ़ प्रवास पर...अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा में श्री ... कोतरलिया स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ छात्र छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, शिक्षक होने के बावजूद संबंधित व...