Uncategorized

लैलूंगा विधानसभा में आम जनता की पहली पसंद गुलापी सिदार

लैलूंगा विधानसभा में आम जनता की पहली पसंद गुलापी सिदार

कांग्रेस पार्टी से विधायक पद हेतु हैं सशक्त दावेदार

आपका और हाईकमान का आशीष रहा तो निश्चित ही विधायक बनकर सेवा दूंगी-गुलापी

रायगढ़ लैलूंगा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से विधायक हेतु सशक्त दावेदार के रूप में सुश्री गुलापी सिदार को देखा जा रहा है वैसे उनके परिवार में पूर्वजो का इतिहास देखा जाए तो क़ई सालों से कांग्रेस पार्टी में सेवा दे रहे है
और गुलापी सिदार भी कांग्रेस मानसिकता के साथ विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यो में अपना योगदान दे रहे हैं वही इन्होंने 2011 से 2015 तक जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस की अध्यक्षता पद पर पार्टी के दिए दायित्वों का भी निर्वहन किया।
विदित हो कि आगामी दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है और सभी विधानसभा से उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी कर दी है , किंतु लैलूंगा विधानसभा में आंकड़ा कुछ और कहता है, वहां वास्तविक दावेदार पर आम जनता चर्चा कर रही है कांग्रेस की ओर से केवल गुलापी सिदार को ही सशक्त दावेदार माना जा रहा है वैसे देखा जाए तो गुलापी 2005 से सामाजिक क्षेत्रो में कार्य कर रही है जिला कांग्रेस में ग्रामीण अध्यक्ष के रूप में अपना वर्चस्व स्थापित किया वही ग्राम पंचायत तमनार में 2010 से 2015 तक सरपंच रही,एवं 2020 से वर्तमान तक सरपंच पद पर सेवा दे रही है सर्व महिला आदिवासी समाज की ब्लाक अध्यक्ष रहकर आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है,वर्तमान में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी है अनुसूचित जनजाति जिला महिला कांग्रेस में अध्यक्ष रहकर अनुसूचित जनजाति महिलाओ के उत्थान हेतु कार्य कर रही है।विशेष रूप से गुलापी सिदार महिला होने के कारण महिलाओं के समस्या एवं उनके शिक्षा और उत्थान के लिये सतत् कार्य कर रही हैं साथ ही किसानों के हित में ,युवा जागरण का कार्य, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्य एवं विधिक साक्षरता के रूप में कार्य तथा अपने विचारधारा को एवं समाज के समस्या को पत्रकारिता के माध्यम से भी जागृत करने का प्रयास करती हैं।
गुलापी सिदार ने बताया कि लैलूंगा विधानसभा में वे कई वर्षों से सक्रिय है और सामाजिक राजनीतिक कार्य कर रही है इस बार क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक के रूप में अपनी पहली पसंद बताई तो गुलापी ने कहा यदि आप सभी का आशीर्वाद और हाईकमान मेरे और मेरे पूर्वजो की पार्टी के प्रति समर्पण का आशीष प्रदान करे तो निश्चित ही मैं विधायक के रूप में अपनी सेवा विधानसभा के जनता को दे पाऊंगी।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन