राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

यातायात जागरूकता अभियान: स्कूलों, ऑटो वाहनों और चौक चौराहों पर पहुंचा संदेश


07 जनवरी, रायगढ़ । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत रायगढ़ यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाने की दिशा में आज कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं । इसी क्रम में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरलिया में विद्यार्थियों के बीच यातायात के नियमों और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
यातायात पुलिस ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के बुनियादी नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता, और सड़क पर सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को जिम्मेदार और सतर्क नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।
इसके साथ ही, जिला मुख्यालय में संचालित सभी ऑटो वाहनों पर यातायात जागरूकता से संबंधित फ्लेक्स बैनर लगाए गए। इन बैनरों के माध्यम से आम जनता तक सुरक्षित यातायात का संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई।
यातायात पुलिस ने चौक- चौराहों पर पेट्रोलिंग वाहनों के पीए सिस्टम के जरिए वाहन चालकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इन घोषणाओं में सड़क सुरक्षा के महत्व और नियम तोड़ने से होने वाले खतरों पर जोर दिया गया।
पुलिस का यह अभियान रायगढ़ में सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देने और सड़क पर हो रहे हादसों को कम करने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...