Uncategorized

पुसौर में दिव्यांग बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व आंकलन शिविर

पुसौर में दिव्यांग बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण व आंकलन शिविर

रायगढ़, 1 फरवरी 2024/ समग्र शिक्षा विकास खण्ड पुसौर द्वारा समावेश शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए आज बीआरसी कार्यालय में आंकलन शिविर कराया गया। जिसमें कक्षा पहली से 12वीं तक अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता का पहचान किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्री दिनेश कुमार पटेल एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक शैलेन्द्र मिश्रा ने शिविर के संबंध में जानकारी दी। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.के.अग्रवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.आर.के.गुप्ता, नेत्र रोग सहायक श्री अर्जुन बेहरा, ऑडियोलॉजिस्ट श्री चक्रधर पटेल, फिजियोथेरेपी रागिनी राठौर एवं सिकल सेल इलेक्ट्रोफोरसिस जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर से बीएमओ के मार्गदर्शन में संदीप भोय और आशीष गुप्ता के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व आंकलन किया गया। परीक्षण उपरांत बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। इस शिविर विकास पुसौर के विभिन्न विद्यालयों से 188 बच्चों का परीक्षण व आंकलन किया गया। दिव्यांगता का प्रकार होते है, बच्चों को डाक्टरों द्वारा जाँच करते हुये उचित उपचार व उपकरण भी बाद में प्रदान किया जायेगा। स्वास्थ्य परीक्षण मुख्य रूप से श्रवण बाधित, मानसिक मंद, सिकल सेल, अस्थि बाधित, दृष्टिबाधित, हिमोफीलिया, थैलेसीमिया, बौनापन, किसी भी प्रकार से अगर बच्चे दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविर में सुभाष साहू लेखापाल, तपेश्वरी पाणिग्राही, वंदिता यादव, अनिल यादव उपस्थित रहे।

Latest news
खंडहर बन चुका पूर्वांचल का यह स्कूल, बच्चों की शिक्षा पर संकट, छत से टपकता पानी, दरकी दीवारें और एक ... 10 जुलाई को बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी...13 जुलाई को अभ... सीसीटीवी जागरूकता अभियान : श्री ओम ज्वेलर्स संचालक नटवर अग्रवाल ने मुख्य सड़क पर लगाया हाई क्वालिटी ... जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या...कलेक्टर श्री चतुर्वेद... जल जीवन मिशन के पूर्ण कार्य वेरीफाई कर पंचायतों को करें हेण्डओवर-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...बिरहोर बाह... जाली ऋण पुस्तिका बनाकर जमानत कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश... घरघोड़ा पुलिस ने दस्तावेज में कांटछांट ... कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा"