गरीबी मुक्त गांव का संकल्प

अन्त्योदय दिवस के अवसर में बिहान के दिदियों ने लिया गरीबी मुक्त गाँव का संकल्प


रायगढ़। जिला अंतर्गत अन्त्योदय दिवस के अवसर में बिहान के दिदियों ने लिया गरीबी मुक्त गाँव का संकल्प , जिसमे राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की दीदियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचल में गठित 13475 स्व सहायता समूहों में सम्मलित लगभग 1,45,000 सदस्य दिदियों ने स्वच्छता का संदेश, एक पेड़ मा के नाम , गरीबी मुक्त ग्राम एवं अन्य विभागों के अभिशरण का लाभ हेतु  कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दिदियों ने ग्रामीण अंचल के प्रत्येक पंचायतों में सामूहिक श्रमदान देकर कचरा एकत्र होने वाले स्थानों की सफाई में सहयोग दिया, साथ ही धार्मिक स्थलों ,विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों मे अपना श्रमदान देकर वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया है। कार्यक्रम में लखपति दीदियो के गरीबी से बाहर आने के सफलता की कहानी का वाचन भी किया गया | अन्य बिहान के कैडर द्वारा अपनी अपनी सफलता की कहानी का वाचन किया गया है | ग्राम को और अधिक सम्रध बनाने हेतु गरीबी मुक्त प्लान को ग्राम पंचायत विकास प्लान में शामिल किये जाने हेतु लक्ष्य बनाये गए |
बिहान महिला समूहों की दिदियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ माँ के नाम” अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। सभी पंचायतों के संकुल एवं ग्राम संगठनों की दिदियों ने मिलाकर लगभग 3505 से ज्यादा पेड़ लगाये एवं उसके संरक्षण करने की शपथ ली। हर संकुल संगठन, ग्राम संगठन एवं स्व सहायता समूहो के दिदियों ने अपने और आस-पास तथा अपने पंचायतों को स्वच्छ एवं साफ-सफाई युक्त रखने की शपथ ली और अपने गांव में दीवाल लेखन के ज़रिए लोगों को स्वछता के लिए जागरूक भी किया गया।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...