वीर बाल दिवस

वीर बाल दिवस…स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त बच्चों से संवाद का किया गया प्रसारण, अन्य विद्यार्थियों को किया गया प्रेरित

गुरू गोबिंद सिंह के चार वीर पुत्रों की शहादत को स्कूली बच्चों के साथ पालक व शिक्षकों ने किया नमन

जिले के सभी स्कूलों में मनाया गया वीर बाल दिवस, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रायगढ़, 26 दिसम्बर 2024/ वीर बाल दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों से संवाद करते हुए वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद साहेब के पुत्रों के बालिदान को याद किये और उन्होंने समाज में राष्ट्र के प्रति बालिदान, त्याग एवं समर्पण की भावना स्थापित करने की बात कही। वीर बाल दिवस के इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से बारहवीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। छात्रों ने इस वर्ष के राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार प्राप्त 17 बच्चों से परिचित हुए, प्रधानमंत्री के सजीव संवाद को सुने और वीरता की भावना से प्रेरित हुए।
रायगढ़ जिले के समस्त विद्यालयों में आज बलिदान की याद में वीर बाल दिवस मनाया गया। वीर बाल दिवस सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार बेटों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई में भाग लिया था और वे सभी शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को सिख धर्म में महत्व देने के साथ ही उन्हें वीर बाल के रूप में सम्मान दिया जाता है।
इसी कड़ी में आज खरसिया विकासखण्ड के समस्त विद्यालयोंं में वीर बाल दिवस के अवसर पर पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, डांस, रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने वीर बाल दिवस के अवसर पर 10 वें सिख गुरु गोविंद सिंग साहेब के पुत्रों को रंगोली में उकेर कर उनके राष्ट्र के प्रति त्याग, समर्पण एवं बालिदान को याद किये। इसी तरह पुसौर के पंचपारा संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों को बताया गया कि धर्म की रक्षा और मातृभूमि के सम्मान के लिए गुरू गोविन्द सिंह का बलिदान मानवता की अमूल्य धरोहर है। उनकी गौरवमयी गाथा आने वाली पीढिय़ों को सच्चाई, निडरता और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाती रहेगी। इसी उद्देश्य के पूर्ति हेतु पंचपारा संकुल के प्राथमिक शाला कोसमंदा, बाघाडोला, नावापारा अ, पंचपारा, सुकुल भठली, माध्यमिक शाला पंचपारा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पेटिंग, स्टोरी टेंलिग, पोस्टर, स्लोगन, डांस, फैन्सी ड्रेस आदि विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...