महतारी वंदन बना सहारा

महतारी वंदन योजना : श्रीमती करूणा की बेटी के सुरक्षित भविष्य के साथ शिक्षा की राह हुई आसान…सीमित आय एवं आर्थिक तंगी में महतारी वंदन योजना बना सहारा

रायगढ़, 26 दिसम्बर 2024/ जिले के दूरस्थ धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम अलोला की श्रीमती करूणा महेश्वरी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पति श्री बारू महेश्वरी राजमिस्री का कार्य करते हैं। परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य एवं कम आय से परिवार का भरण पोषण ही हो पाता है। सीमित आय और बढ़ते खर्चों के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना ने उनके जीवन में नई रोशनी लेकर आई। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण करवा कर उन्हें हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि मिलने लगी। श्रीमती करूणा महेश्वरी ने महतारी वंदन योजना से मिल रही प्राप्त राशि का उपयोग अपने 8 वर्षीय बेटी कनक की शिक्षा के लिए कर रही। जिससे बेटी की पढ़ाई में सुधार हुआ है। इसके अलावा उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर हर महीने एक निश्चित राशि उसमें जमा करना शुरू किया, ताकि बच्ची का भविष्य सुरक्षित हो सके। श्रीमती करूणा महेश्वरी कहती है इस योजना ने उनके परिवार को आर्थिक मजबूती दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया। जहां पहले छोटी-छोटी जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन अब उनका परिवार बेहतर स्थिति में है।
श्रीमती करूणा महेश्वरी कहती हैं महतारी वंदन योजना हमारे जीवन में आर्थिक सहायता देने का कार्य कर रही है। जिससे अब मैं अपनी बेटी के भविष्य के लिए बचत कर पा रही हूं और परिवार की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के सक्षम हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को इस योजना के लिए धन्यवाद दी।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू