Uncategorized

छत्तीसगढ़ लोक सेवा अयोग के विरुद्ध आधारहीन अनर्गल दुष्प्रचार निन्दनीय है- सतनामी समाज रायगढ़

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विरुद्ध आधारहिन अनर्गल दुष्प्रचार निंदनीय है- सतनामी समाज रायगढ़
ST, SC ,OBC के प्रतिभा मेरिट पर सवाल निराधार है


रायगढ। वर्तमान छत्तीसगढ़ लोक सेवा के निष्पक्ष पारदर्षिता पूर्ण चयन प्रणाली के विरुद्ध आरोप लगाकर संवैधानिक संस्थान की छवि धुमिल करने का प्रयास कर रही है सतनामी समाज इसकी निंदा करती है। लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2021 में निष्पक्षता पारदर्षिता अपनाने के कारण आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के योग्य उम्मीदवारों का अनारक्षित वर्ग के आधे से अधिक पदों पर चयन हुआ है।
पिछले तीन वर्षो से पिछड़े वर्गे के योग्य उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के पदो पर चयन हो रहे है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के समस्त पद भरे जा रहे हैए तथा इस वर्ग के कुछ उम्मीदवारों ने भी अनारक्षित पद हासिल किये है। यही कारण है कि जातिवादए वर्गवाद के दुषित मानसिकता वाले अनारक्षित वर्ग के कतिपय लोगों ने अधिकारियों एवं नेताओं के परिजनों के चयन को आधार बनाकर आरक्षित वर्ग के योग्य उम्मीदवारों को बदनाम करने व उनकी योग्यता को नकारने का प्रयास कर रहे है। वर्तमान में पहली बार यह स्थिति बनी है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के माटी पुत्रों के हाथ में है जिनके निष्पक्षता पूर्ण कार्यवाही से बाहरी अयोग्य उम्मीदवारों का चयन न होकर उनके स्थान पर स्थानीय योग्य उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
सतनामी समाज रायगढ़ के अध्यक्ष लीलाधर बानु खुंटे ,समाज प्रमुख एस पी वारे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ शासन से अपिल किया है कि निराधार तत्थ्यहिन आरोपो पर ध्यान न देकर शासन चयनित उम्मीदवारो का नियुक्ति आदेष जल्द जारी करें। आरक्षित एवं पिछड़े वर्ग के युवा मंडल कमीषन विरोधियों का हथियार न बने। जहां तक अधिकारीयों शासन पक्ष के नेताओ के परिजनों की चयन का मामला है लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विषयों एवं साक्षातकार के प्राप्त अंक जो जारी किये गये है। से संवैधानिक संस्थान लोक सेवा आयोग के निष्पक्षता एवं पारदर्षिता को दर्षाता है। सभी उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर हुआ है। और यह पहले भी होते रहा है। समाज अनर्गल दुष्प्रचार एवं तत्थ्यहिन आरोप लगा रहें है दुषित मानसिकता के लोगों को आगाह करती है कि वे प्रदेश में सामाजिक भेदभाव पैदाकर अशांति न फैलायें जिससे सामाजिक सौहाद्र बिगड़े तथा संवैधानिक संस्थान के निष्पक्षता पर आधार हिन आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा धुमिल करने का प्रयास न करें।
इस कार्यक्रम में सतनामी समाज रायगढ़ के प्रमुख एस पी वारे जी, अध्यक्ष लीलाधर बानू खुंटे,बसन्त लहरे ,रिंकू सोनी,सोनू जाटवर,रवि मिरी,प्रमोद टंडन,जीतु टंडन,सौरभ टंडन,जमीर ,बबलू यादव,कपिल टंडन,प्रकाश टंडन,लखन टंडन,गणपति रत्न,अन्य लोग उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन